पहरावर गांव की जमीन के मामले पर गठित कमेटी की हुई पहली बैठक.
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने की अध्यक्षता

चंडीगढ़, 28 जून – पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था को लीज पर जमीन देने के मामले में हरियाणा सरकार द्वारा गठित कमेटी की मंगलवार को पहली बैठक हुई । इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से की । उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से जमीन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी ली।

बैठक के बाद मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पहरावर जमीन मामले का जल्द सकारात्मक रास्ता निकाला जाएगा । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देश पर इस मामले में गठित कमेटी की पहली बैठक हुई है । इस बैठक में शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम रोहतक के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जमीन से जुड़े सभी पक्षों पर विस्तार से चर्चा हुई। कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

बैठक में हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी, नगर निगम रोहतक के कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।