स्थानीय कोर्ट काम्पलेक्स में संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले चल रहा है धरना-प्रदर्शन

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

27 जून, स्थानीय कोर्ट काम्पलेक्स में संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में धरना प्रदर्शन आज दसवें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता अन्न दाता किसान यूनियन जिला प्रधान रामकुमार कादयान व किसान संघर्ष समिति के जिला प्रधान सुनील पहलवान ने संयुक्त रूप से की। धरने को संबोधित करते हुए सर्वजातीय खाप फौगाट उन्नीस के उपप्रधान धर्मपाल महाराणा ने कहा कि चार साल भर्ती योजना केवल आरएसएस का पुराना सपना है जो प्रधानमन्त्री मोदी के कार्यकाल में पुरा होता दिखाई दे रहा है। आरएसएस को ट्रेंड कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करनी है ताकि उन्हें प्रयोग किया जा सके। आरएसएस देश में चुनाव प्रचार में उन सैनिकों का उपयोग कर सके। देश में भूखमरी, बेरोजगारी एवं अशिक्षित युवाओं की फौज खड़ी करना ताकि लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहे सकें। मगर सरकार को पुरानी भर्ती प्रक्रिया पर आना पड़ेगा क्योंकि शांति पूर्वक आंदोलन चलाया जाएगा और सरकार को झुकना पड़ेगा।

तीन सालों से सशस्त्र सेनाओं में काफी पद रिक्त पड़े हैं लाखों युवा पिछले तीन सालों से लगातार देश की सेना में भर्ती होने के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम देने पर जुटे थे उन सभी के आत्मविश्वास को इस वर्तमान केंद्र सरकार ने तोड़ के रख दिया है सरकार द्वारा मनाई गई अग्नीपथ योजना युवाओं के हित में बिल्कुल भी नहीं है चाहिए तो यह था कि भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए सैनिकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होते हो कोई अधिक सशक्त कदम उठाए जाते लेकिन इस एक योजना के जरिए उन लाखों युवा दिलों के अंदर निराशा का भाव भर गया है जो कि सेना में जाकर अपने देश की रक्षा हेतु तत्पर थे इस एक कदम से भारतीय सेना जिसके बारे में कभी विदेशी सैन्य ऑफिसर ने कहा था कि अगर भारत जैसी सेना उनके पास हो फ्रांस  की तोप हो तो वह पूरे विश्व  को जीतने का दम रखते हैं लेकिन आज केंद्र सरकार के एक फैसले ने विश्व की सबसे ताकतवर सेना में से माने जाने वाली भारतीय सेना के मनोबल पर सीधी चोट कर दी है। इस अवसर पर कृष्ण फौगाट, राजेंद्र डोहकी, सचिन, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र फौजी, विजय लांबा, सतपाल, संजय, धर्मेंद्र भूपेंद्र आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!