-कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने सोहना नगर परिषद के चुनाव में किया अपने मताधिकार का प्रयोग सोहना । रविवार को प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनावों में जनता ने लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डाली। इसी कड़ी में सोहना नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने भी वार्ड 18 स्थित पब्लिक हेल्थ बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के पर्व में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की खूबसूरती है कि देश के नागरिक अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सकता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में अमीर, गरीब, अगड़े, पिछड़े सभी के मत का मूल्य बराबर है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव हो हम सभी को अपने लोकतान्त्रिक अधिकारों का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ कुलराज कटारिया, बीर सिंह नंबरदार, मोहन लाल सैनी, संजीव शर्मा एडवोकेट,धर्म भारद्वाज, निशि सरदार,मोहित भारद्वाज लवली एडवोकेट, दीप भारद्वाज सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post navigation 19 जून को होने वाले सोहना नगर परिषद के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी अब 22 जून को फैंसला सामने आएगा, कौन जीता-कौन हारा