सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी, तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए जा चुके हैं दिशानिर्देश- जिला निर्वाचन अधिकारी रविवार की सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान, इससे पहले ईवीएम पर होगा मॉक पोल : डीसी मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल, कोर्डलेस व वायरलैस आदि के प्रयोग पर रहेगा प्रतिबंध गुरूग्राम, 17 जून। सोहना नगर परिषद में 19 जून रविवार को होने वाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन चुनावों में कुल 96 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि चेयरमैन पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान रविवार को सुबह 7:00 बजे शुरू होगा। मतदान से पहले सभी चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में ईवीएम पर मॉक पोल करके दिखाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में रविवार को होने वाले निकाय चुनाव में मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल, कोर्डलेस व वायरलैस आदि के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी ही केवल चुनाव कार्य के लिए मोबाइल का प्रयोग कर सकेगा। राज्य चुनाव आयोग, हरियाणा के निर्देशों के अनुसार स्वतंत्र, शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।सभी की रिहर्सल भी करवाई जा चुकी है। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चत करने के लिए 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गये हैं जिनके साथ विडियोग्राफ़ी टीम भी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला में सोहना नगर परिषद के लिए रविवार 19 जून को मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के उचित प्रबंध कर दिए गए हैं और मतदान केन्द्रों में जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मतदाताओं की संख्या के अनुसार पोलिंग पार्टी के सदस्यों की संख्या निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान की शुरुआत से पहले प्रातः: 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा, जिसके लिए एजेंट को भी सूचना दी गई है। निर्धारित समय के बाद आने वाले एजेंट शुरू हो चुके मॉक पोल में भाग ले सकते हैं। डीसी ने स्पष्ट किया कि एजेंट संबंधित बूथ का मतदाता होना जरूरी है। इसके अलावा भी एजेंट को लेकर कई नियम हैं, जिसके बारे में जानकारी सभी उम्मीदवारों को पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र के अंदर संबंधित प्रैजाइडिंग अधिकारी अपने विवेक एवं आयोग के निर्देशों के अनुसार उच्च अधिकारी से मंत्रणा के बाद किसी मामले में निर्णय ले सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की 200 मीटर परिधि में धारा 144 लगाई गई है जिसमें शस्त्र लेकर चलने और चार या इससे ज़्यादा लोगों के इक्कट्टा होने पर पाबंदी रहेगी। -नगर परिषद सोहना में 40307 मतदाता, वार्ड 18 में सर्वाधिक तो वार्ड 11 में सबसे कम वोटर सोहना के एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र गर्ग ने बताया कि नगर परिषद सोहना में कुल 40 हजार 307 मतदाता हैं, जिसमें 21 हजार 362 पुरुष व 18 हजार 945 महिलाएँ है। नगरपरिषद क्षेत्र में कुल 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 10 संवेदनशील व 11 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र भी हैं। श्री गर्ग ने बताया कि सामान्य महिला के लिए आरक्षित वार्ड 18 में सबसे अधिक वोटर है जिनकी संख्या 3025 है, वहीं सामान्य वर्ग के वार्ड 11 में सबसे कम वोटर हैं जिनकी संख्या 1406 है। -पार्षद पद के लिए 96 व चेयरमैन पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में रिटर्निंग अधिकारी श्री जितेंद्र गर्ग ने बताया कि सोहना नगर परिषद में 19 जून को होने वाले चुनाव के कुल 96 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें सबसे कम प्रत्याशी वार्ड संख्या 4,5,11,13 व 20 में है। इन वार्डों में प्रत्येक वार्ड में तीन तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वहीं सबसे अधिक प्रत्याशी वार्ड 7, 14 व 18 में है। इन वार्डों में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों की संख्या प्रत्येक वार्ड में सात- सात है। वहीं चेयरमैन पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। मतगणना 22 जून को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए तैनात होंगे लगभग 750 पुलिसकर्मी व होम गार्ड जवान- डीसीपी नगर परिषद सोहना के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने का दायित्व सम्भाल रही डीसीपी साउथ उपासना ने बताया कि चुनाव के दिन लगभग 750 पुलिसकर्मी व होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के लिए पुलिस ने फ़्लैग मार्च भी निकाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सवेदनशील तथा अति समवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बुजुर्गों व दिव्यंगजन मतदाताओं की मदद के लिए लगाए 90 वोल्लंटियर उपायुक्त श्री निशांत यादव ने बताया कि वृद्ध , बुजुर्ग तथा दिव्यांगजन मतदाताओं की मदद के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2 वोलेंटियर लगाए गये हैं जो उन्हें अपना मताधिकार का प्रयोग करने में मदद करेंगे। इस प्रकार लगभग 90 वोलेंटियर मतदान के दिन तैनात रहेंगे। ये वोलेंटियर एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी, सिविल डिफ़ेंस आदि से लगाए गये हैं। इन्हें व्यवहारकुशलता के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है और ये वोलेंटियर मतदान के दिन सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे और मतदान समाप्ति तक वहीं रहेंगे। हर मतदान केंद्र दिव्यांग हितैषी है और हर केंद्र पर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है ताकि किसी भी दिव्यांगजन को अपना वोट डालने में कठिनाई ना हो। Post navigation सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन उम्मीदवार प्रीति बागड़ी की जीत निश्चित ! …….. मतदाता उतरे समर्थन में लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरुरी है मतदान : जितेंद्र कुमार भारद्वाज