राजीव चौक से लघु सचिवालय पहुंच डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन. हिंदू संगठनों के द्वारा आतंकवाद के पुतले पर जूते चप्पल भी बरसाये देश में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर भी हिंदू संगठन ने जताया रोष नमाज के बाद की जा रही पत्थरबाजी को लेकर जताई गई नाराजगी कट्टर मुल्ले होश में आओ के जमकर हिंदू संगठन ने लगाए नारे फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद व युवा इकाई बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन से पहले नूपुर शर्मा को समर्थन देकर हिंदू संगठनों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के द्वारा आतंकवाद के पुतले पर जूते चप्पल भी बरसाये गए और देश में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर भी हिंदू संगठन ने जताया रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर गगनदीप चौहान व नरेंद्र चौहान के द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ के बाद , पुतला दहन किया गया। राष्ट्र विरोधी जिहादी ताकतें अलग अलग षणयंत्र करकर सम्पूर्ण देश को साम्प्रदायिकता व दंगो की आग में झोंकना चाहती हैं , इसीलिए विगत कई वर्षों से रह रहकर मुसलमान अपने मंसूबे जाहिर करते रहते हैं। इसी के विरोध में और समाज जागरण हेतु वि.ही.प ने राष्ट्रीय आह्वान किया कि सम्पूर्ण देश में इनके दोगले चरित्र को समाज के सामने लाने , सम्बंधित विभागों और प्रशासन को ऐसे अराजक जिहादियों के खिलाफ कार्यवाही करने , जिन मस्जिदों से दगों की आग भड़की व सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत जान माल का नुकसान हुआ , उन पर कार्यवाही करने हेतु महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन दिए गए व इसी कड़ी में राजीव चौक पर जिहादी मानसिकता का पुतला जलाया व सैकडों कार्यकर्ताओं ने प्रतिक्रिया स्वरूप गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विहीप के अलावा कई हिन्दू संगठन भी सहयोग देने हेतु उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री श्री यशवन्त शेखावत ने किया। विहीप जिलाध्यक्ष अजीत ने पूरा विषय सभी कार्यकर्ता बन्धु/ भगनियों के समक्ष रखा। जिला मंत्री गुरुग्राम यसवंत ने कहा कि हिन्दू रंगों में बहादुरों का खून दौड़ रहा है , मुसलमान यदि बाध्य करेगा तो इसका एहसास करवा दिया जाएगा। महावीर – प्रान्त प्रचार प्रमुख हरियाणा ने कहा कि मुसलमान कट्टरपंथियों के बहकावे में नही आये व राष्ट्र प्रेमी बनें । समाजसेवी कुलभूषण भारद्वाज ने बहन नुपुर शर्मा को सही ठहराते हुए कहा कि पैगम्बर का चरित्र सभी के सामने है , वह किसी भी सभ्य समाज के लिए अनुकरणीय नही है। अजीत ने मुसलमान जिहादियों के दोगले चरित्र के विषय में जानकारी देते हुए ऐसे जिहादियों को चुनौती दी कि वे हिंदुओ के धैर्य की परीक्षा नही लें। सभी ने एक सुर में कहा कि बहन नूपुर शर्मा के साथ खड़े हैं व उन्होंने जो कहा वह आसमानी किताब में लिखा है। विहीप नूपुर शर्मा जी व अन्य सभी ऐसे लोगों के साथ है जो हिन्दू हित के लिए अपने प्राणों के तर्पण में भी पीछे नही हटते , बेशक सम्पूर्ण संसार में असलियत सामने आने के बाद मुसलमानों में हाहाकार है। वि.ही.प कार्यकर्ताओं की बात को सुनने के बाद क्षेत्र में कोई अनैतिक गतिविधि नही होने पाए , इसके लिए और सजग रहने व सहयोग करने का आश्वसन दिया। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सतबीर यादव, संतोष छोकर, ईश्वर सिंह तंवर , विनोद बजरंगी , बी एन लाल , प्रवीन हिंदू, अमित हिंदू, गगनदीप चौहान, नरेन्द्र चौहान, प्रदीप सांगवान, आर पी चौहान, अवनीश राघव , सतपाल राघव, विजयपाल चौहान, अनुराग कुलश्रेष्ठ ,श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना , श्रीमती पूनम भटनागर , श्रीमती अमीता पाठक , डॉ शालिनी , श्रीमती सुनीता शर्मा , सलिल कपूर , श्रीमती सपना शर्मा ,गोतम सैनी, राकेश दीक्षित राज कौशिक, जैसे अनेक गुरुग्राम जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation अग्निपथ योजना भी तीन काले कृषि कानूनों की तरह: कैप्टन अजय सुपरमैन की तरह निकाय चुनाव में भी लोहा मनवाएंगे खट्टर?