कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन चयनित छात्र निश्चित ही जीयू का नाम रोशन करेंगे और अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान को सर्वत्र फैलाएंगे : प्रो. दिनेश कुमार गुरुग्राम 16 जून -जीयू के डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. अवनीत कौर लाम्बा ने बताया कि विवि.द्वारा छात्रों के चयन के लिए प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । प्लेसमेंट ड्राइव में हिमाचल प्रदेश की इंटीग्रेटेड लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और रेजुवा हैल्थकेयर सिविललाइन्स, गुरुग्राम कंपनी कैंपस में छात्रों के चयन के आयी । प्लेसमेंट ड्राइव में विवि. के बी.फार्मा विभाग के 46 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । छात्रों ने संपूर्ण प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान अपना अभूतपूर्व योगदान दिया l डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के डीन प्रो. धीरेन्द्र कौशिक ने सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया । इंटीग्रेटेड लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड और रेजुवा हैल्थकेयर,द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया में विवि. के 35 छात्रों का चयन किया गया । इंटीग्रेटेड लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड की प्रोडक्शन शाखा में विवि. के 20 छात्रों और रेजुवा हैल्थकेयर के सेल्स & मार्केटिंग में 15 छात्रों का चयन किया गया । सभी छात्रों को करीब 2.5 से 2.6 लाख रूपये सालाना पैकेज प्राप्त होगा । इस दौरान इंटीग्रेटेड लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और रेजुवा हैल्थकेयर के वरिष्ठ अधिकारीयों ने वर्तमान में कंपनियों से संबंधित सभी जानकारियों को विस्तारपूर्वक समझाया तथा छात्रों को भविष्य में अच्छी कार्य योजना के साथ कार्य करने सम्बन्धी निर्देश भी दिए। इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने छात्रों की इस सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। आगे कुलपति ने कहा कि चयनित छात्र निश्चित ही गुरुग्राम विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे और अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान को सर्वत्र फैलाएंगे Post navigation विधायक सुधीर सिंगला ने अफसरों के साथ किया जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा सोहना नगर परिषद के 19 जून को होने वाले आम चुनाव के दृष्टिगत ज़िलाधीश एवं उपायुक्त ने जारी किए धारा 144 के आदेश