दो मजदूरों की हुई मौत, एक अस्पताल में भर्ती पर हालत गम्भीर.
तीनों   मजदूर वेस्ट बंगाल के रहने वाले, मजदूरी का करते थे काम.
20 मंजिला हााईराइज बिल्डिंग से काम करते गिरे तीनों मजदूर.
एआईपीएल  की बन रही थी यह 20 मंजिल कॉमर्शियल बिल्डिंग.
मजदूरों द्वारा ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप, पुलिस जांच जारी

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । गुरुग्राम के सेक्टर 65 एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया। 20 वी मंजिल पर काम करते हुए  तीन मजदूर अचानक नीचे गिर गए।  जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वीरवार को गुरुग्राम की सेक्टर 65 में एआईपीएल की बन रही कमर्शियल इमारत में एक बड़ा हादसा हो गया। इमारत की दूसरी मंजिल पर काम करते हुए 3 मजदूर नीचे आ गिरे । जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई , तो वहीं तीसरे मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। तीनों ही मजदूर वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं। सेक्टर 65 में एआईपीएल की कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण का कार्य चल रहा है। वेस्ट बंगाल के रहने वाले सद्दाम हुसैन, सहजान  और मौजीपुर रहमान तीनों ही मजदूर तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे । उसी दौरान करीब सायं पांच बजे तीनों मजदूर 20 मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आ गिरे।  जिसमें सद्दाम हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई , तो वही दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक मजदूर की अस्पताल ले जाते वक्त ही मौत हो गई।

मौके पर काम कर रहे मजदूरों को जैसे ही साथी मजदूरों के बीसवीं मंजिल से नीचे फ्लोर पर गिरने और उनकी मौत होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। हादसे में मृतक मजदूरों के परिवार और नजदीकी पारिवारिक महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । हादसे का शिकार हुए मृतक मजदूरों के शव के पास ही बैठकर महिलाएं इसी उम्मीद के साथ में बेसुध पड़े शरीरों से लिपट का रोते हुए हिला रही थी कि शायद बेसुध पड़े लोगों में से कोई उठे या शरीर में किसी प्रकार की हलचल दिखाई दे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । अपनों की अपनी आखों के हुई मौत को देख महिलाएं भी बेहोश हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास में काम कर रहे अनेक मजदूर साथी भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए । वही मजदूरों के द्वारा हाई राइज बिल्डिंग पर काम करने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाने के भी गंभीर आरोप लगाए गए।

इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी विकास कौशिक के मुताबिक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। सुरक्षा के संसाधनों का प्रयोग यहां किया जाता तो शायद यह बड़ा हादसा नहीं होता। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ । मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को समझाया और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जिस तरह से यह हादसा हुआ है, निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं लापरवाही रही होगी । फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है । जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

error: Content is protected !!