– शीतला माता रोड स्थित प्रकाश वाटिका में हुआ सम्मेलन का आयोजन
– आहूजा बिरादरी से जुड़े सैकड़ों सदस्य इस सम्मेलन में हुए शामिल

गुरुग्राम। रविवार रात को शीतला माता रोड स्थित प्रकाश वाटिका में आहूजा बिरादरी के सम्मेलन का आयोजन हुआ। सैकड़ों सदस्यों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसमें फैसला लिया कि आहूजा बिरादरी को मजबूती प्रदान करने के लिए हर साल होली मिलन समारोह और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ नए साल पर जश्न मनाया जाएगा।

इस सम्मेलन की अध्यक्षता निरामय चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ और आहूजा बिरादरी के चीफ पेटर्न डॉ. त्रिलोक नाथ आहूजा ने की। सम्मेलन में बिरादरी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से अपील की कि यदि उन्हें उनके व्यवसाय से जुड़ी किसी तरह की मदद की आवश्यकता है तो वे हमेशा तैयार रहेंगे। सम्मेलन में अपील की गई कि यदि आहूजा बिरादरी का कोई सदस्य बेरोजगार है तो उसकी नौकरी लगवाने में मदद की जाए। लडक़ी की शादी में आहूजा बिरादरी की तरफ से आर्थिक मदद की जाएगी।

सम्मेलन में फैसला हुआ कि हाल ही में हरियाणा में होने वाले पंचायत, नगरपालिका, नगर निगम चुनाव में आहूजा बिरादरी अपनी ताकत दिखाएगी। प्रत्याशी की रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद बिरादरी के सभी सदस्यों से उसके पक्ष में वोट देने की अपील की जाएगी।

आहूजा बिरादरी के प्रधान अशोक आहूजा ने कहा कि आहूजा बिरादरी के सदस्यों की हरसंभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं। सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सतीश आहूजा और जनरल सेक्रेटरी श्रवण आहूजा ने कहा कि जल्द ही आहूजा बिरादरी की तरफ से एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। अगले कुछ दिनों में नेत्र जांच शिविर की तिथि और समय में फाइनल कर दिया जाएगा। निरामय चेरीटेबल ट्रस्ट की मदद से नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा।

इस मौके पर वाइस प्रेजिडेंट चांद आहूजा, पेटर्न डॉ. राम आहूजा, जगन मास्टर, सूरज प्रकाश आहूजा, गोबिंद आहूजा, केके आहूजा, संजीव आहूजा, गुलशन आहूजा, संजय आहूजा, टीसी आहूजा, अशोक आहूजा, सतीश आहूजा, लोकेश आहूजा, एसके आहूजा, सुखदेव आहूजा, सुभाष आहूजा, दिनेश आहूजा, राजेश आहूजा, राकेश आहूजा, राजपाल आहूजा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!