कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना
गुरुग्राम विवि के छात्रों ने चलाई पर्यावरण संरक्षण की मुहिम
हाथों में पौधे लेकर निकले छात्र, पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक
सभी ने पौधे के पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी ली
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी -प्रो. दिनेश कुमार

गुरुग्राम 06 जून -पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुरुग्राम विवि के छात्र कल्याण विभाग द्वारा ‘ओनली वन अर्थ- ‘प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना’ थीम के तहत पर्यावरण जागरूकता रैली और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में गुरुग्राम विवि के कुलपति दिनेश कुमार के साथ एमएससी केमिस्ट्री विभाग की छात्रा करिश्मा, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की छात्रा बबीता,पॉलिटिकल साइंस विभाग के छात्र भूपेंद्र ,फार्मेसी विभाग के छात्र सौरव ,फिजियोथेरेपी विभाग के छात्र पवन ,बीटेक के छात्र अनीष और ध्रुव एवं एमएससी केमिस्ट्री के छात्र सुशील और अंकित समेत अन्य कई छात्र- छात्राओं और शिक्षकों ने फलदार व छायादार पौधे लगाए, साथ ही सभी ने पौधे के पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी ली ।

इस अवसर पर विवि. के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकली गयी । जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गुरुग्राम विवि से चलकर निरवाना कंट्री, तिगरा और समसपुर के कई इलाकों से होती हुई गुरुग्राम विवि. के परिसर में आकर सम्पन हुई ।इस दौरान छात्रों ने इन सभी स्थानों पर पौधे भी रोपित किए । छात्र -छात्राओं ने हाथों में बैनर एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु “तभी आएगी सुंदर हरियाली, जब होगी पेड़-पौधों की रखवाली” “देश को विकास के पथ पर लाना, पर्यावरण को होगा बचाना” जैसे नारे लगाकर सभी से पर्यावरण के बचाव की अपील करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।. इस मौके पर जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है।पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है।पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि हम स्वच्छ और हरियाली जीवन शैली अपनाकर,प्रकृति के साथ सतत सामंजस्य स्थापित कर पृथ्वी पर उत्पन्न हो रही पर्यावरण संबंधी समस्याओं को काफी हद तक दूर कर सकते हैं।इस अवसर पर डॉ. सुभाष कुंडू, डॉ. नीलम वशिष्ठ, प्रो. राकेश योगी, डॉ. अशोक खन्ना, डॉ. विजय मेहता, डॉ. अमरजीत कौर,उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!