गुरुग्राम – पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम, अपने सामाजिक कार्यों को और अग्रसर करते हुए रोटरी क्लब गुडगांव के संयुक्त तत्वाधान मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज रविवार 5 जून 2022 को चोटी पंचायत भवन, मदन पुरी, ज्योति पार्क रोड्, गुरुग्राम में किया । इसमें साथ ही निशुल्क मैमोग्राफी टेस्ट जो की महिलाओ के लिए होता है वह भी करवाया गया। इस शिविर का श्री गणेश बोध राज सीकरी और वरिष्ठ उप प्रधान श्री ओम् कथूरिया के कर कमलों द्वारा किया गया l पंजाबी बिरादरी महा संगठन, गुरुग्राम के प्रधान श्री बोधराज सीकरी जी, वरिष्ठ उपप्रधान श्री ओमप्रकाश कथूरिया जी, महामंत्री श्री रामलाल ग्रोवर जी श्री भगवान दास पहुजा , जी एन गोसाईं, सुभाष नागपाल श्री कंवर भान वधवा व सभी युवा पंजाबी बिरादरी के सदस्यों द्वारा किया गया। युवा पंजाबी बिरादरी सदस्यों की टीम जिसमे राजकुमार कथूरिया, लोकेश आहूजा, मनीष मुंजाल, उमेश ग्रोवर, कृष्ण ग्रोवर, नितिन टुटेजा, गगन छाबरा, रवि ग्रोवर, नवीन कालरा, तरुण आहूजा, मनीष छाबरा जी में पूरा सहयोग दिया। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्त शिवीर चला । जिसमे भारी मात्रा में लोगो ने रक्तदान दिया । Post navigation राजनैतिक अधिकार पाने के लिए वैश्य समाज के लोगों को जागरुक होना होगा: सिक्किम राज्यपाल गंगा प्रसाद साइक्लिंग में हरियाणा की वृंदा यादव ने जीता पहला स्वर्ण पदक