गुरुग्राम, 05 जून। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्टर 34, गुरुग्राम निगम पार्षद रमा रानी राठी  व नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में गुरुग्राम सेक्टर -29 स्थित रंगभूमि थियेटर के खुले सभागार में पर्यावरण संरक्षण जागृति हेतु शानदार हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं तो  सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला कबलाना एवं प्रदेश पर्यावरण संरक्षण प्रभारी नवीन गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में इस सुन्दर कार्यक्रम में जुड़े रहे।

कवियों में दिनेश रघुवंशी, डाॅ. जगबीर राठी, डाॅ. कीर्ति काले, अनिल अग्रवंशी, सुनहरी लाल वर्मा व सुन्दर कटारिया की उपस्थिति रही। निगम पार्षद रमा रानी राठी ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया तथा पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु उपस्थित जनमानस से सात वचन भरवा कर सुखद सन्देश दिया।

  अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री कीर्ति काले ने मां शारदा का वंदन कर कवि सम्मेलन का शानदार आगाज किया। सुनहरी लाल वर्मा ने अपनी हास्य फुहारों के साथ साथ पर्यावरण पर भी काव्य पाठ कर जोश भर दिया। हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने अपनी हास्य कविताओं से अद्भुत समा बांधा तो जगबीर राठी ने हंसाते-हंसाते जब भगत सिंह को याद किया तो प्रांगण भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। अन्तिम कवि के रूप में दिनेश रघुवंशी ने कवि सम्मेलन को उन ऊंचाइयों पर ले जाकर खड़ा कर दिया कि श्रोता इस कार्यक्रम को कदापि नहीं भुला पाएंगे ।

अपनी चुटीली और रोचक टिप्पणियों के साथ कवि सम्मेलन का रोचक संचालन कर रहे हास्य कवि सुंदर कटारिया ने अपनी चर्चित रचना ‘दादा की धोती’  कविता से श्रोताओं को खूब हंसाया।     

अन्त में रमा रानी राठी  ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की।

error: Content is protected !!