हसनपुर में साईकिल जत्थे को अधिवक्ता रामगोपाल ने दिखाई हरी झंडी भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रामगोपाल अग्रवाल ने साइकिल जत्थे को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया। इस साइकिल रैली में माँ शारदा पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान दिव्यांग स्कूल हसनपुर का सहयोग रहा। श्री अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन अंजलि जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट- सह – सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यह पहल की है। उन्होंने बताया कि गाँव हसनपुर में बुद्धा ग्रामीण विकास शिक्षा एवं कल्याण समिति द्वारा संचालित दिव्यांग/विकलांग स्कूल से लेकर सरकारी स्कूल तक विश्व साइकिल दिवस पर यह साइकिल रैली निकाली गयी। पैनल अधिवक्ता राम गोपाल अग्रवाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला व सत्र न्यायाधीश रजनीश बंसल व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक कानूनी मुददों, मौलिक कर्तव्यों पर जानकारी देता है। उन्होंने बताया कि नालसा, हालसा व डीएलएसए सरकारी योजनाओं के बारे में आम जनता तथा विशेष छात्र अध्यापकों को जानकारी प्रदान करती है। इस अवसर पर संस्था डायरेक्टर श्री एम के बौद्ध ने भी जनसमूह को साइकिल चलाने के फायदों को विस्तार से बताया तथा संस्थान के प्रिंसिपल श्री जोगेन्दर गोरा जी ने भीषण गर्मी को देखते हुए इस अवसर पर जनसमूह को फल व जूस वितरित किया। Post navigation नगर निकाय चुनाव…….. नगर परिषद में जीत का सेहरा बंधेगा किसके सर? सेकुलरिज्म जिंदाबाद……. नूपुर की झंकार, क्या नफरत के खिलाफ गोलबंदी से मोदी घबरा गये?