गुरुग्राम।विप्र फाउंडेशन हरियाणा के महामंत्री एवं आदर्श ब्राह्मण सभा के मुख्य संरक्षक योगेश कौशिक ने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई 14 नगर परिषदों के चेयरमैन की उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गई है उसमें एक भी ब्राह्मण को टिकट नहीं दिया गया है। जोकि ब्राह्मण समाज के साथ घोर अत्याचार है। लगता है भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मण समाज के वोटों की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पहले भी पार्टी ब्राह्मण विरोधी कार्यवाही करती रही है, जैसे कि पराहवर में जमीन का मामला, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन,दोहली की जमीनों का हक न दिया जाना और अन्य संगठन की नियुक्तियों में भी ब्राह्मणों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा को ब्राह्मणों की परवाह नहीं है।

ऐसे में ब्राह्मणों को मजबूर होकर कोई कठोर कदम उठाना पड़ेगा जो भाजपा के हित में नहीं रहेगा। अतः या तो भाजपा समय रहते चेत जाए वरना एक बार ब्राह्मणों ने कोई कठोर निर्णय ले लिया तो वह निर्णय वापस नहीं हो पाएगा।

भाजपा हाईकमान को इस विषय में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि हरियाणा का भाजपा प्रांतीय संगठन एवं हरियाणा सरकार दोनों ने ही ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रखी है। केंद्रीय संगठन को चाहिए कि वह तुरंत परहावर जमीन का मामला, दोहली वाली जमीनों का मामला, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन का मामला, और ब्राह्मणों को सरकार तथा संगठन में उचित प्रतिनिधित्व देने का मामला तुरंत निपटाए ताकि ब्राह्मणों का असंतोष खत्म हो सके।

यदि इस मामले में केंद्रीय हाईकमान द्वारा शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज से अपील की जाएगी कि वह जिस भी पार्टी से या निर्दलीय ब्राह्मण उम्मीदवार खड़ा हो उसे वोट दें और यदि किसी पार्टी से और निर्दलीय भी कोई ब्राह्मण उम्मीदवार ना हो तो उस स्थिति में नोटा को सपोर्ट करें। भाजपा उम्मीदवार को किसी भी सूरत में नहीं। जोकि भाजपा के हित में नहीं होगा, अतः आवश्यक स्तर पर तुरंत कार्यवाही की अपेक्षा है

error: Content is protected !!