इनफोर्समैंट टीम ने रेयान एनकलेव में 8 निर्माणाधीन भवनों व 25 डीपीसी स्तर के निर्माणों को किया ध्वस्त गुरूग्राम, 31 मई। अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भोंडसी क्षेत्र में निगम का पीला पंजा चला। सहायक अभियंता आरके मोंगिया के नेतृत्व में जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम मंगलवार को पुलिस बल एवं जेसीबी लेकर भोंडसी क्षेत्र के रेयान इनकलेव में पहुंची। टीम में कनिष्ठ अभियंता रामपाल मान सहित इनफोर्समैंट टीम के अन्य कर्मचारी शामिल थे। टीम ने मौके पर जेसीबी की मदद से 8 निर्माणाधीन भवनों तथा 25 डीपीसी स्तर के निर्माणों को धराशायी कर दिया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार के अनुसार जोन-4 क्षेत्र में इनफोर्समैंट टीम लगातार निगरानी कर रही है तथा अनाधिकृत निर्माणों व अवैध कब्जों, अवैध कॉलोनाईजेशन एवं अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कॉलोनाईजेशन एवं अतिक्रमण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। Post navigation फरार हुए दो कैदियों के मामले में कुल आधा दर्जन गिरफ्तार किये गए,तीन पुलिसकर्मी और तीन अन्य सहयोगी गिरफ्तार गुरुग्राम नागरिक अस्पताल का निर्माण सरकार और सांसद राव इंद्रजीत के लिए चुनौती !