इस अभियान के लिए निर्धारित बल सहित अतिरिक्त पुलिस बल किया गया तैनात।

गुरुग्राम, 30.05.2022 – आज दिनाँक 30.05.2022 को अपराधों की रोकथाम व अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए Day-Domination Exercise का विशेष अभियान चलाया गया। इस Day-Domination के दौरान गुरुग्राम पुलिस के सभी ACsP, SHOs एवंम् सभी क्राईम यूनिटों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर थे।

जिला पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, क्राईम व ट्रैफिक पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी तौर पर डे-डोमिनेशन एक्सरसाइज की गई।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस डे-डोमिनेशन एक्सरसाइज के दौरान अपराधों कि रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नाकों, गस्त, यातायात पुलिस, राइडर्स, PCRs के लिए अतिरिक्त पुलिस बल व होमगार्डस की तैनाती की गई। इस अभियान की एक्सरसाइज के दौरान सभी प्रकार के संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग की गई। इस डे-डोमिनेशन एक्सरसाइज के दौरान वाहनों को पुलिस टीमों द्वारा चैक किया गया। नियमों की उल्लंघना करते पाए गए वाहनों के चालान किए गए।

इस विशेष अभियान के दौरान कुल 3427 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से कुल कुल 402 वाहनों के चालान किए गए तथा 19 वाहनों को इम्पाउंड किया गया।

error: Content is protected !!