गुरुग्राम। राष्ट्र संत तरुण सागर के आगामी जन्म दिवस पर अहिंसा क्रांति अभियान के तहत जैन समाज-14 के प्रधान और रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर एवं जीतो के सलाहकार रविंद्र जैन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से घोंसले का उद्घाटन कराते हुए दाना-पानी घोंसला लगवाया। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रयास की सराहना की।

 पशु पक्षी बचाव अभियान के तहत रविंद्र जैन द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है। गर्मी में पक्षी प्यास और दाना के अभाव में ना रहें, इसलिए इन घोंसलों में ही दाना-पानी रखने की भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके इस कार्य को नेक कार्य बताते हुए इसे सभी को करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन छोटे छोटे प्रयासों से हम बेजुबानों की जान भी बचा सकते हैं और खुद भी पुण्य कमा सकते हैं। इस अवसर पर हरियाणा ट्रेडर वेल्फेयर बोर्ड के सदस्य नवीन गुप्ता भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!