– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-1061 पर इस कार्य के लिए लगाई गई है कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी गुरूग्राम, 27 मई। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में याशी कंसल्टिंग कंपनी द्वारा वितरित किए जा रहे प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट नोटिस में कमियों के सुधार के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 1800-180-1061 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए नगर निगम द्वारा कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट में गलतियों संबंधी आ रही शिकायतों को देखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए कॉल सैंटर में कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमैंट संबंधी प्राप्त शिकायतों को प्राप्त करके संबंधित को भेजेंगे, ताकि नागरिकों को निगम कार्यालय में चक्कर ना लगाना पड़े। नगर निगम गुरूग्राम के जोनल टैक्सेशन अधिकारी गुलशन सलूजा ने बताया कि निगमायुक्त द्वारा जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे सैक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा रोजाना प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित एजेंसी या अधिकारियों को भेजेंगे। प्राप्त शिकायतों का समाधान करके संबंधित रिपोर्ट याशी कंसल्टिंग द्वारा प्रतिदिन 10 बजे से पूर्व सबमिट करनी होगी। निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत कलर्क एवं कंप्यूटर कलर्क स्तर के कर्मचारियों की रोस्टर वाईज ड्यूटी लगाई गई है। Post navigation द हरियाणा पार्टी लॉन एवं हरियाणा टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं उदघाटन