गुडग़ांव, 24 मई (अशोक):  शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित पार्कों में बड़ी मात्रा में बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे क्षेत्रवासियों को पार्कों में प्रात: व सायं की सैर करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश लोगों ने पार्कों में जलभराव के कारण सैर के लिए जाना ही स्थगित कर दिया है।

सैक्टर 9 स्थित एक बड़े पार्क में जहां बारिश का पानी भरा हुआ है। इसका फायदा क्षेत्र के बच्चों ने उठाना शुरु कर दिया
है। वह वाहनों की ट्यूब को पार्कों में नाव के रुप में इस्तेमाल कर रहे हैं और नौका विहार का पूरा आनंद उठाने में लगे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर निगम को पार्कों में भरे बारिश के पानी को निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए, नहीं तो यह पानी ही सड़ता जाएगा और क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा पैदा हो जाएगा तथा दूसरे क्षेत्र के छोटे बच्चों को भी पार्कों में भरे पानी से दुर्घटना होने का भय भी लोगों को सताने लगा है। उनका कहना है कि कहीं बच्चे इस पानी में दुर्घटना का
शिकार न हो जाएं, इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम को पानी के निकालने की व्यवस्था यथाशीघ्र करनी चाहिए।

error: Content is protected !!