–गौड़ संस्था 13 साल से अपना हक माँग रही हैं – जयहिंद –गौड़ संस्था की जमीन का पत्र भेजे सरकार, समाज सरकार का स्वागत करेगा- जयहिंद –ओछे हथकंडे न अपनाएं सरकार, समाज के विरोधियो को भी जयहिंद का सुझाव –22 मई पहरावर गांव में भगवान परशुराम जयंती को लेकर सर्व समाज के युवाओ में जोश बंटी शर्मा रोहतक–हरियाणा में आजकल 22 मई को सर्व समाज द्वारा मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जयंती की चर्चा चली हुई हैं। ओर समाज के सभी वर्गों में जयंती मनाने को लेकर सोशल मिडीया पर जोश भी देखने को मिल रहा हैं ओर प्रदेशभर से खबरे आ रही हैं कि अन्न्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले सर्व समाज के आराध्य देव भगवान विष्णु के 6वे अवतार भगवान परशुराम के प्रतीक फरसे की हरियाणा में डिमांड अचानक से इतनी बढ़ गई हैं कि प्रदेश के जिलों में फरसे मिलने बन्द हो गए हैं जयहिंद ने बताया कि हैं सरकार को अचानक ऐसा क्या हो गया कि सरकार के न्यूमाइंदे इतने सक्रिय हो गए की गौड़ संस्था जिस जमीन को 13 साल से माँग मांगकर थक चुकी थी अब सरकार के सांसदों और विधायको द्वारा रात को जमीन वापसी देने बारे वीडियो जारी करने पड़ रहे हैं जयहिंद का कहना हैं नगर निगम और सरकार जो 13 साल से गौड़ संस्था की जमीन को दबाए बैठी थी अब 22 मई के सर्व समाज द्वारा मनाई जाने वाली जयंती में बांधा डालने की साजिश कर रही हैं फिर भी यदि सरकार गौड़ संस्था की जमीन को संस्था को वापिस देने बारे पत्र जारी करती हैं तो गौड़ संस्था द्वारा सरकार का स्वागत किया जाएगा जमीन गौड़ संस्था की हैं ये बात नगर निगम अपने पत्र में स्प्ष्ट कह चुका हैं लेकिन मुद्दा यह हैं बिना किसी विकास के डेवलोपमेन्ट चार्ज के 8 करोड़ रुपये किस बात के संस्था दे जयहिंद ने सरकार को चेताया कि सर्व समाज द्वारा 22 मई को रोहतक के पहरावर गांव में प्रसासन द्वारा कब्जे में ली गई जमीन पर मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जयंती को असफल करने के लिए तरह तरह के ओछे हठकण्डे अपना रही हैं नवीन जयहिंद के फेसबुक पेज पर पिछले दो दिन में जयहिंद के फ्लॉवर्स की सँख्या में अचानक से रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई हैं जिससे विरोधी सदमे में हैं. जयहिंद ने बताया कि नवीन जयहिंद की फेसबुक पोस्ट 14 लाख व्यक्तियो तक अपनी पहुच बनाएं हुए हैं और 6.30 लाख व्यक्ति नवीन जयहिंद के पेज के साथ एंगेमेंट रहते हैं ओर जब जयहिंद फेसबुक और लाइव आते हैं तो व्यूज हजारो में होता हैं लेकिन अब सरकार द्वारा जयहिंद के पेज की पहुच क्षमता टैक्निकल माध्यम से रोक दी गई हैं ताकि जयहिंद की खबरे जनता तक ना पहुच सके इसके साथ ही समाज के कुछ ठेकदार सर्व समाज को बरगलाने के लिए तरह तरह की बाते कर रहे हैं जयहिंद का कहना हैं 22 मई को पहरावर गांव में सर्व समाज द्वारा मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जयंती के प्रति युवाओ में जोश देखने को मिल रहा हैं और सर्व समाज के अलग अलग संगठन सोशल मीडिया के माध्यम जयंती में पहुँचने की अपील भी कर रहे हैं और जयहिंद का कहना हैं 1001 ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि एक ईंट ओर फरसा लेकर जयंती स्थल पर पहुचेंगे फ़रसे की डिमांड इतनी ज्यादा हो गई हैं और प्रदेश के कईं जिलों में फरसे मिलने ही बन्द हो गए हैं Post navigation रोहतक पुलिस व बदमाशों के बीच गांव खरावड-नौनन्द रोड़ पर हुई मुठभेड़ रोहतक कोर्ट कॉम्प्लेक्स के आसपास के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को कम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश…..
Pt. Jai hind we are all with you brahman samaj and 36 caste(biradari) Please go forward Pt. Jai bhagwaan Sharma (panchkula)