हाँसी । मनमोहन शर्मा

डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा गांव बीड़ फार्म के तत्वावधान में संत सिरोमणी गुरू रविदास भवन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन बलराज सिंह मेहरा अधीक्षक केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवम् सीमा शुल्क, भारत सरकार की अध्यक्षता में किया गया।

महेन्द्र सिंह रंगा आई.आर.एस. प्रधान आयुक्त, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवम् सीमा शुल्क बोर्ड, भारत सरकार ने कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में शिरक्त की।

सत्यशोधक समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत सागरनाथ के सान्निध्य में शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिराव फूले व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। सभा के प्रधान राजबीर भोरिया व समस्त कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि महेन्द्र सिंह रंगा ने युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रोजगार कैसे प्राप्त करे, मार्गदर्शन किया। जीवन में आई.आर.एस., आई.ए.एस., आई.पी.एस., एच.सी.एस., जनरल, कर्नल व अन्य उच्च पदों के विषयों के चुनाव से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। इन उच्च पदों के अध्ययन हेतु पुस्तकालय में पुस्तकें भी भेंट की और कहा कि शिक्षित संस्कारी लोगों द्वारा ही राष्ट्र उन्नति करता है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे बलराज सिंह मेहरा ने मुख्यअतिथि का जीवन परिचय बताते हुए उनकी उपलब्धियों का ब्खान किया।

अतिथिगणों का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि पुस्तकालय को किसी भी प्रकार की आर्थिक रूप से कोई भी परेशानी नहीं आने देंगे। उन्होंने कार्यक्रम में भण्डारे की सम्पूर्ण व्यवस्था भी की।

महंत सागरनाथ ने पुस्तकालय प्रबंधकों को साधुवाद देते हुए युवाओं का आह्वान किया कि जीवन में शिक्षा आत्मनिर्भरता की जननी है, प्रतिदिन नव-नियुक्त पुस्तकालय में आकर पढे। समस्त अम्बेडकरवादी समाज सभा के सचिव ओ.पी. मेहरा ने पिछड़े व दलित वर्गों में रोजगार के खाली पड़े पदों की जानकारियां देते हुए सरकार से जल्द से जल्द इन पदों को भरने की मांग की। मा. रामप्रताप एण्ड पार्टी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर कीसंगीतमयी जीवनगाथा का उल्लेख किया गया। मा. नरेश द्वारा मंच का संचालन किया गया। इस अवसर पर नफे सिंह आल्हाण, सरपंच दुलीचंद, लैक्चरार अनिल कुमार, बलजीत एसडीओ, संजीव भोरिया, प्रिंसिपल विरेन्द्र सिंह, नरेश खिची, चंद्र गहलोत, रमेश कुमार, राममेहर, कमल सिंह, सतबीर मेहरा, महाबीर प्रसाद, अभयराम आल्हाण, रमेश रंगा, जयकिशन न्यौलिया, सुभाष खरड़, सरपंच महाबीर प्रसाद, अमरजीत शेखपुरा, पार्षद सोनू बिड़लान, अशोक मेहरा व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!