देश की उन्नति में मीडिया की भूमिका महत्त्वपूर्ण,,,,,, डॉक्टर किरण बाला

सोहना बाबू सिंगला

देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने में मीडिया की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। जो देश को नई दिशा प्रदान करता है। आज के समय में मीडिया ने समाज को सकारात्मक सोच से जोड़ा है। जिसके कारण समाज में मीडिया की साख बढ़ रही है। यह कहना है केआर मंगलम यूनिवर्सिटी की डीन डॉक्टर किरण बाला का। जो यूनिवर्सिटी में आयोजित नारद जयंती पर विद्यार्थियों की संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया कर्मियों को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। जिससे समाज का उत्थान हो सके।

सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में ब्रह्मण्ड के प्रथम संवाददाता देवऋषि नारद जी की जयंती के आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन केआर मंगलम यूनिवर्सिटी व विश्व संवाद केंद्र मानेसर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया था। जिसमें एसवीएस यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर गौरव, एडवोकेट मुदगिल, डॉक्टर किरण बाला , अनिल कश्यप, रामचन्द्र सैनी मौजूद थे। कार्यक्र्म में बतौर मुख्यातिथि डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने शिरकत की थी। कार्यक्र्म की शुरुआत दीपक जलाकर की गई थी। जिसमें अतिथियों ने मीडिया की भूमिका पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। जयंती कार्यक्र्म में करीब 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दर्जन भर पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया था।

Previous post

स्टोन लाइन जोड़ने समय एक दर्दनाक हादसे में फोरमैन की मौत ,एक घायल मजदूर को हिसार रफेर

Next post

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विवेक बंसल, चौ. उदयभान व नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों ने की राहुल गांधी से मुलाकात

You May Have Missed

error: Content is protected !!