भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। गत दिनों पंचकूला में  अधिकारियों की मीटिंग में व्यापक वार्तालाप के के बाद नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अब तक नहरी जल व्यवस्था से वंचित निजामपुर क्षेत्र की जल व्यवस्था में सुधार के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष एक विस्तृत कार्य योजना रखी है जिसका संकेत उन्होंने मूसनोता बांध की आधारशिला के अवसर पर भी दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि अब निजामपुर क्षेत्र में भी भूजल सुधार के लिए कुछ उपाय किए जाएंगे।

उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा में कहा कि यह ठीक है कि निजामपुर क्षेत्र में नहर की व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्धमान नहर प्रणाली से सर्दियों में सिंचाई के लिए इस क्षेत्र में पानी ले जाना संभव नहीं है। परंतु पश्चिमी यमुना नहर में किए जा रहे व्यापक विस्तार के बाद वर्षा ऋतु में पानी वहां पहुंचा कर भूमिगत जल में सुधार के प्रयास किए जा सकते हैं। इस विषय में उन्होंने विभिन्न स्तर पर एक साथ काम करने का सुझाव दिया।

सर्वप्रथम हसनपुर डिसटीब्यूटरी की क्षमता का विस्तार किया जाए ताकि इस नहर में वर्षा ऋतु में पर्याप्त पानी लाया जा सके। तदोपरांत दनचोली  माइनर से बड़ी पाइपलाइन के माध्यम से मौखूता के साथ दोहान नदी तक पानी पहुंचाया जाए तथा रास्ते में पड़ने वाले निजामपुर, नारेड़ी,बामनवास एवं मौखूता गांवों में जहां भी भूमि उपलब्ध हो बड़े जोहड़ खुदवा कर उन्हें भरने की व्यवस्था की जाए। दूसरी ओर छिलरो गांव से आगे इस नहर की दूसरी शाखा से पाइपलाइन द्वारा नारेड़ी गांव के आगे पंचायत भूमि में बड़ा जोहड़ खुदवा कर उसे जोड़ा जाए तथा इसके रास्ते में पड़ने वाले पवेरा, नापला, गांवड़ी जाट आदि गांवों को जोड़ने का प्रयास किया जाए।

डा. यादव ने कहा कि  आवश्यकतानुसार लिफ्टिंग की व्यवस्था भी करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों से इस विषय में एक विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए कहा है तथा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस योजना को बनाते समय यह प्रयास भी साथ साथ रहे कि वर्षा के ऋतु में समस्त जिले में अधिक से अधिक नहरी पानी लाना सुनिश्चित किया जाए ताकि इस जिले की जल व्यवस्था को वर्षा ऋतु में भूजल रिचार्ज के माध्यम से सुधारा जा सके। उन्होंने अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग ने जिले में भूजल रिचार्ज के क्षेत्र में पिछले 5 साल में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं तथा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि निजामपुर क्षेत्र में भूजल रिचार्ज की दिशा में विभाग प्रभावी कार्यवाही करेगा।

error: Content is protected !!