गुडग़ांव के भी 3 अधिवक्ता हैं इनमें शामिल गुडग़ांव, 14 मई (अशोक): बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश पर डेढ़ दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं के लाईसेंस निरस्त कर दिए हैं। बताया जाता है कि अधिवक्ताओं के निरस्त किए गए लाईसेंस में गुडग़ांव के भी 3 अधिवक्ता शामिल हैं। काउंसिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अधिवक्ताओं के एलएलबी की डिग्री व मार्कशीट में अनियमितता पाई गई हैं, यानि कि ये फर्जी सिद्ध हुई हैं। इसी पर कार्यवाही करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बार काउंसिल ऑफ दिल्ली को आदेश दिए हैं कि इन अधिवक्ताओं के लाईसेंस निरस्त कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूचित कर दिया जाए। बार काउंसिल ने सभी अधिकारियों, विभागों व जिला अदालतों को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया है। गुडग़ांव से अशोक कुमार, मुकेश कुमारी व अव्या कपूर अधिवक्ता शामिल हैं। Post navigation कालोनियों का गोलमाल मामला : जमीन का टुकड़ा खरीददार के नाम और रास्ते का मालिक विक्रेता ! गुरुग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गये 20284 मामले, 113 करोड़ 53 लाख 90 हजार 226 रुपये से अधिक का हुआ सेटलमेंट