एडीसी ने बैंकों को दिए आदेश, बिना किसी ठोस कारण के आवेदन रद्द ना करें

गुरुग्राम, 13 मई।गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आज विकास सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर जिले के विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने बैंकवार लंबित आवेदनों की समीक्षा कर बैंकों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को आगामी एक सप्ताह में स्वीकृत करने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

श्री मीणा ने बैठक में उपस्थित जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों द्वारा परिवार उत्थान मेलों में प्राप्त आवेदनों को बिना किसी उपयुक्त कारण के रद्द न किया जाए। इस कार्य में कोताही करने वाले बैंकर्स के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित सभी बैंक अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में आए आवेदनों पर गंभीरता से कार्य करते हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। वहीं मेलों में शामिल सभी 18 विभाग अपने यहां प्राप्त सभी आवेदनों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना पोर्टल पर भी अपलोड करें। उन्होंने कहा कि मेलों से जुड़े सभी विभाग व बैंक आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर मेले में आए पात्र व्यक्तियों के आवेदनों पर गंभीरता व शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए लाभ देना सुनिश्चित करें।

एडीसी श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य एक लाख रुपए सालाना से कम आय वाले अति गरीब परिवारों की आय बढ़ाकर कम से कम 1.80 लाख रुपये वार्षिक कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से जिला में दो चरण में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 18 विभिन्न विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। वहीं मेलों के तीसरे चरण के लिए जिला में सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित होने वाले मेलों से पहले चयनित व्यक्तियों की प्री-मेला काउंसलिग की जाएगी ताकि संबंधित लाभार्थी को पूरी जानकारी हो और वो विभिन्न योजनाओं में से उसके उपयुक्त योजना का स्वयं के लिए चयन करके उसका लाभ उठा सके।

बैठक में पशुपालन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पुनीता गहलावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!