ED व CBI के अधिकारी बताते हुए फर्जी अभियोग अंकित कराने व रेङ कराने की धमकी देते हुए 04 करोङ रुपयों की डिमांड करने वाले 02 आरोपियों को रुपए लेते हुए रंगेहाथ किया काबू। कब्जा से 02 लाख रुपयों की नगदी बरामद। गुरुग्राम, 12.05.2022 – दिनांक 11.05.2022 को प्रताप नगर, गुरुग्राम निवासी श्री यशपाल बत्रा ने थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कि न्यू कॉलोनी में रहने वाले यशपाल अरोङा, उसके बेटे, उसकी पत्नी व इसके साथी अपने आप को ED व CBI के अधिकारी बताते है तथा इसके बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन के कार्य को अवैध बताते हुए इसके खिलाफ दी गई फर्जी शिकायतें वापिस लेने के नाम पर तथा इसके घर पर ED व CBI की रेङ करवाने की धमकी देते हुए 04 करोङ रुपयों की मांग करने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए एक पुलिस रेङिंग टीम गठित की गई व पीङित व्यक्ति को 02 लाख रुपए देने की हिदायत दी गई। रेङिग पार्टी की योजनानुसार पीङित 02 लाख रुपयों की नगदी को यशपाल अरोङा को देने के लिए भेजा। यशपाल अरोङा ने अपने एक साथी को यशपाल बत्रा से रुपए लेने के लिए भेजा। यशपाल बत्रा ने 02 लाख रुपयों की नगदी यशपाल अरोङा द्वारा भेजे गए युवक को दे दिए और उस युवक ने जाकर नगदी यशपाल अरोङा को दे दी। इसी दौरन पुलिस टीम द्वारा रेङ करते हुए आरोपी यशपाल अरोङा निवासी न्यू कॉलोनी गुरुग्राम, उम्र 67 वर्ष व इसके बेटे राहुल आरोङा, उम्र 41 वर्ष को रंगे हाथ काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में धारा 384, 385, 386, 389, 506, 120बी भा.द.स. के तहत थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पीङित/शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी उपरोक्त को दिए गए 02 लाख रुपए आरोपियों के कब्जा से बरामद किया है। आरोपी इससे पहले भी पीड़ित/शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए वसूल चुका है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation अदालत परिसर में भरा पड़ा है सीवरेज का गंदा पानी अधिवक्ता व मुवक्किल हैं परेशान….. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान