-16 मई से 20 मई 2022 तक होंगे पंजीकरण

गुरुग्राम। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल के दिशा-निर्देशों से जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के युवक-युवतियों को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा (फस्र्ट एड) प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी 16 मई से 20 मई 2022 तक सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण होंगे।

 रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में सोसायटी काम कर रही है। आगामी होने वाली प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण जिला रेडक्रॉस सोसायटी चंदन नगर सेक्टर-15 पार्ट-2 गुरुग्राम, उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय पटौदी और सामान्य अस्पताल सोहना के कांफ्रेंस रूम में कराया जा सकता है। पंजीकरण के लिए अनुुसूचित जाति प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, रिहायशी प्रमाण पत्र और आय का प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।

error: Content is protected !!