— भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 36 बिरादरी का सम्मान कर ब्रह्म समाज ने सामाजिक समरसता का दिया संदेश— पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ गुरुग्राम। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश बने भगवान परशुराम भवन जन सेवा का केंद्र बनेंगे। भवनों में धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियां भी की जाएंगी। परिवहन मंत्री रविवार देर शाम शहर के शक्तिनगर में भगवान परशुराम भवन में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आदर्श ब्राह्मण सभा की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्म समाज की ओर से 36 बिरादरी के लोगों का सम्मान कर सामाजिक समरसता का संदेश देने के साथ ही जातिगत बंधन तोड़ने का संदेश भी दिया गया। इसमें सर्व समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। करीब साढ़े तीन घंटे चले कार्यक्रम में हरियाणवी लोक कलाकार महावीर गुड्डू एवं उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रंग जमाया। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह पहुंचे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा ने की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के सुपुत्र आदित्य धनखड़ ने उनके प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। धार्मिक भजन और देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोग घंटो सराबोर रहे। मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा ब्राह्मण समाज हमेशा ही सर्व समाज का पथ प्रदर्शक रहा है, आदर्श ब्राह्मण सभा की ओर से सामाजिक समरसता का यह कार्यक्रम प्रदेश भर में मिसाल बनेगा, उन्होंने ब्राह्मण सभा के साथ दूसरी संस्थाओं को भी जातिगत भेदभाव मिटाने वाले ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी। जीएल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम भवन में केवल धार्मिक और आध्यात्मिक बल्कि जनसेवा का केंद्र भी बनेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही भवन में शहर के नामी अस्पतालों के डॉक्टर निशुल्क ओपीडी शुरू करेंगे, जिसके जरिए मरीजों की जांच और दवाइयां मुफ्त दी जाएगी। इनमें फोर्टिस, आर्टेमिस, मेदांता, मैक्स और आर्वी जैसे अस्पतालों के डॉक्टर शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से ब्राह्मण संस्थाओं की ओर से प्रदेश भर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने की शपथ भी दिलाई। प्रदेश के कबीना मंत्री जेपी दलाल ने भी आदर्श ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेश कौशिक, महेश वशिष्ट, आरपी कौशिक, राज करण कोशिक, रंजन शर्मा, सुमित शर्मा, रामनिवास आदि का विशेष योगदान और सहयोग रहा। Post navigation दिल्ली में होने वाले विराट वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में महिलाएं लेंगी बढ़-चढ़ कर हिस्सा दौलताबाद पुल से सूरत नगर की ओर रास्ता बनाने को कमेटी होगी गठित: सुधीर सिंगला