गुरुग्राम। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता अग्रवाल ने दावा किया है कि पांच जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले विराट वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भारी सख्या में वैश्य महिलाएं हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि शहर में अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से हुई बातचीत एवं उनके उत्साह को दखते हुए भी यह बात विश्वास से कह सकती हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वैश्य महासम्मेलन की महिला पदाधिकारी पिछले कई दिनों से महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर रही हैं। सोमवार को वैश्य महासम्मेलन के शीतला माता रोड स्थित कार्यालय में महासम्मेलन की महिला इकाई की पदाधिकारियों से बातचीत में उन्होंने आह्वान किया कि वे एक बार फिर सभी वैश्य महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें पांच जून को होने वाले विराट वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की महिलाएं सामाजिक और राजनीतिक रूप से पूरी तरह से जागरुक हैं। उन्हें इस तथ्य की भली प्रकार जानकारी है कि सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी समाज को राजनैतिक रूप से मजबूत बनाती है। वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन में वैश्य समाज के बड़ी संख्या में सांसद, पूर्व सांसद, मंत्री पूर्व मंत्री, विधायक एवं पूर्व विधायक एवं जिला पंचायतों के सदस्य हिस्सा लेंगे। महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. गिरीश कुमार संघी की अध्यक्षता में होने वाले इस प्रतिनिधि सम्मेलन में महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के अलावा सम्मेलन के सैंकड़ों पदाधिकारी तथा उत्तर भारत के हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड आदि राज्यों से हजारों वैश्य सदस्य भाग लेंगे। श्रीमती अग्रवाल ने महिला सदस्यों का आह्वान किया कि इस सम्मेलन में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक होनी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से महासम्मेलन की महिला इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष रितु महेश्वरी, जिला अध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुरुचि गोयल, जिला महासचिव मीना गर्ग व ज्योति गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया गुप्ता, अनीता सिंगला, कमलेश गर्ग, अमन जिंदल, क्षमा गर्ग, स्वाति गुप्ता, अनीता गुप्ता, वीना सिंगला, सुषमा अग्रवाल, रूबी गुप्ता, रेणु गुप्ता, मधु गुप्ता व कनिका अग्रवाल ने हिस्सा लिया। Post navigation निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने किए जोनल टैक्सेशन ऑफिसर संबंधी आदेश जनसेवा का केंद्र बनेंगे भगवान परशुराम भवन : मूलचंद शर्मा