सोहना बाबू सिंगला सोहना राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। स्कूल के विद्यार्थी भवन न होने के कारण खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। स्कूल को वर्ष 2014 में जर्जर होने के कारण ध्वस्त कर दिया गया था। सरकार व शिक्षा विभाग भवन का निर्माण कराने में असमर्थ है जिसने आजतक भी निर्माण की सुध नहीं ली है। ऐसा होने से अभिभावकों व विद्यार्थियों में भारी रोष व्याप्त है। जागरूक लोगों ने स्कूल भवन का निर्माण जल्द कराने को कहा है। ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा नियमित रूप से चलती रहे। इसको सरकार व शिक्षा विभाग अधिकारियों की मनमानी कहें अथवा निष्क्रियता। जो करीब 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो सका है। स्कूल के विद्यार्थी भवन के अभाव में खुले आसमान के नीचे शिक्षा ले रहे हैं। तथा गर्मी, सर्दी व बरसात को झेल रहे हैं। स्कूल में करीब दो हजार विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। जो सोहना कस्बे व आसपास गाँवों से भी पहुँचते हैं। उक्त स्कूल में छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। जिसमें हिंदी व इंग्लिश विषयों में शिक्षा दी जाती है। किंतु बाबजूद इसके स्कूल भवन का निर्माण 8 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं हो सका है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। तथा उनको अपने भविष्य की चिंता सता रही है। 3 मंजिला भवन प्रस्तावित …………स्कूल का भवन तीन मंजिला बनेगा। जिसमें 40 कमरे, शौचालय, लैब, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम आदि शामिल हैं। जिसपर करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। किन्तु जिसका कार्य अभी तक भी लटका हुआ है। सत्र हुआ शुरू …………स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से आरम्भ हो चुका है। किन्तु स्कूल में बैठने व पढ़ने के लिए कमरे तक नहीं हैं।जबकि गर्मी अपने पूरे यौवन पर है। जिससे बच्चो के बीमार होने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है। बच्चे इस भीषण गर्मी में खुले में पढ़ने को मजबूर हैं। अभिभावकों ने की माँग …………कस्बे व क्षेत्र के जागरूक अभिभावकों ने सरकारी स्कूल भवन के जल्द निर्माण की माँग की है। व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी, समाजसेवी अनुज गुप्ता, नवीन एडवोकेट, एडवोकेट अनुराग जिंदल, राजू मित्तल, तरपेश गोयल,लोहिया समाज के पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार बॉबी, पूर्व पार्षद डॉ सतीश तवर, पूर्व पार्षद नरेश मुखी,अमित गर्ग आदि ने सरकार व शिक्षा विभाग से स्कूल का निर्माण जल्द कराने को कहा है। Post navigation सोहना में अवैध कालोनियों का कारोबार जोरों पर कालोनाइजर लूट रहे भोले लोगों को…… सरकार व प्रशासन चुप सोहना अनाज मंडी में अतिक्रमण की भरमार, लोगों ने सरकारी चारदीवारी को तोड़ा विभाग मौन