50 रुपए गैस के और दाम बढ़ाकर भाजपा ने बता दिया कि महंगाई और बढ़ने वाली है, घटने वाली नहीं गुड़गांव 7 मई – मोदी सरकार आम आदमी को महंगाई की ऐसी मार मार रही है कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन इस सरकार पर बढ़ती महंगाई से तड़प रही आम जनता और उसकी परेशानियों से जैसे कोई लेना-देना ही नहीं, यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि पहले से ही घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपए से अधिक दाम पर मिल रहे थे जो आम आदमी के लिए बहुत परेशानी का सबब बने हुए थे, आम जनता लगातार गैस के दाम कम करने की मांग कर रही थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए की और बढ़ोतरी करके यह जता दिया है कि आने वाले दिनों में सिर्फ गैस ही नहीं बल्कि अन्य तेल पदार्थों के भी दाम बढ़ने वाले हैं, इसका मतलब यह है कि देश में महंगाई अभी और भी आम आदमी को मारने वाली है, पंकज डावर ने कहा कि भाजपा वह दिन भूल गई जब 375 रुपए में कांग्रेस की सरकार में घरेलू गैस सिलेंडर मिलते थे, उन दिनों एक बार जब चंद्र रुपए की बढ़ोतरी गैस के दामों में हुई थी, तो आज भाजपा की सरकार में मंत्री पद पर बैठकर बड़े-बड़े नेता गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतर आए थे, अब जब गैस के दाम हजार रुपए के पार हो गए हैं फिर वह मंत्री वह नेता सड़कों पर क्यों नहीं आ रहे, पंकज डावर ने कहा कि पूरे देश में महंगाई को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है, देश में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है तो दूसरी तरफ महंगाई भी पीछा नहीं छोड़ रही, ऐसी स्थिति में अब आम जनता समझ ही नहीं पा रही है कि वह इस परिस्थिति में करे तो क्या करें, पंकज डावर ने कहा कि देश की जनता अब उस दिन का इंतजार कर रही है, जब देश में दोबारा से चुनाव हो और आम जनता को अपनी ताकत का एहसास दिलाने का मौका मिले और आम जनता इस घमंडी सरकार को यह बता सके कि जनता के साथ धोखेबाजी का क्या फल मिलता है, Post navigation रक्त का अभाव ले सकता हैं किसी की जान: विकास कुमार सलवान पब्लिक स्कूल में 126 वर्षीय योगी स्वामी शिवानन्द जी का योग व संवाद सत्र …….