शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत ने किया. समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा. प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप 1 से 3 के 120 अध्यापक भाग ले रहे हैं फतह सिंह उजालापटौदी। निपुण भारत निपुण हरियाणा मिशन के तहत विभागीय आदेश अनुसार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर(गुरुग्राम) में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत व खंड शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह के अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मॉडल संस्कृति विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से शिविर में उपस्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी व प्रशिक्षण में भाग ले रहे 120 प्राथमिक शिक्षकों का स्वागत और अभिनंदन किया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कक्षा प्री स्कूल से 3 को बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान में पारंगत करने के लिए है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार एफ.एल.एन अर्थात फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी के तहत 2025 तक कक्षा प्री स्कूल से 3 तक के समस्त विद्यार्थियों को हिंदी भाषा और गणित आधारभूत ज्ञान होना आवश्यक है। इस आधारभूत उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि उन्हें भाषा और गणित विषय को और अधिक बेहतर रूप से बच्चों तक पहुंचाने के लिए कुछ विशेष गुर सिखाए जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे समस्त अध्यापकों को इस प्रशिक्षण को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुनने,समझने और अपने अध्यापन में लागू करने के लिए कहा। इस प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप 1 से 3 के 120 अध्यापक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का समय प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक है। प्राचार्य जितेंद्र यादव ने अपने विद्यालय में इस प्रशिक्षण शिविर को लगाने के लिए विभाग का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि विभाग ने उनके विद्यालय को इस कार्य के लिए चुना। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी लगभग 15 वर्ष एस.सी.ई.आर.टी गुरुग्राम में कार्यरत रहे और लगभग 25000 अध्यापकों को उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रशिक्षित किया । इस प्रकार के प्रशिक्षणों को सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य बताते हुए कहा कि हमें इस प्रकार के प्रशिक्षणों से फायदा उठाकर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का अपनी तरफ से 100 प्रतिशत प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपने अधिकारियों को भी आश्वासन दिया कि वह स्वयं भी इस शिविर की मॉनिटरिंग करेंगे और आगे भी कोई कार्य उनको अपने विद्यालय में करने के लिए दिया जाता है तो उसके लिए हमेशा हृदय से करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग डाइट गुरुग्राम से इंदू यादव द्वारा की गई। इस प्रशिक्षण शिविर के मास्टर ट्रेनर मनोज लाकड़ा,यशवंत यादव,देवेन्द्र गौड़,शक्ति शर्मा,अभिषेक गौड़ रहेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदीप कुमार,डाक्टर जगमोहन,एबीआरसी विरेन्द्र,सोनम और आरती उपस्थित रहे। Post navigation यही है रामराज्य…… सफाई कर्मचारी काट रहे अतिक्रमण के नाम पर चालान ! हेलीमंडी वन विभाग…….दो अधिकारियों के अहम् के बीच फंसी महिला मजदूरों की मजदूरी