एसबीआई बैंक ने गुरुग्राम पुलिस को 230 स्वैप मशीनें प्रदान की

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
गुरुग्राम यातायात पुलिस अब मौके पर ही प्राप्त कर सकेगी चालान का भुगतान। एसबीआई बैंक के साथ एक अनुबंध के तहत गुरुग्राम पुलिस को 230 स्वैप मशीनें प्रदान की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस व एसबीआई बैंक के बीच हुए अनुबंध के तहत एसबीआई बैंक द्वारा गुरुग्राम पुलिस को 230 स्वैप मशीनें उपलब्ध कराई गई है। इस सम्बन्ध में  रविन्द्र सिंह तोमर, डीसीपी ट्रैफिक व श्रीमती वंदना रिजनल मैंनेजर एसबीआई बैंक गुरुग्राम द्वारा पूर्ण जानकारी साँझा की गई।

एसबीआई बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई इन मशीनों के माध्यम से गुरुग्राम यातायात पुलिस यातायात नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालक का चालान करने उपरांत मौके पर ही तुरंत उस चालान का भुगतान कर सकेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई  गई सभी 230 स्वैप मशीनों में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने उपरांत इन मशीनों में यातायात वाहन संचालन नियमों से सम्बन्धित सभी अपराध जैसे-सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग, प्रदूषण प्रमाण-पत्र का ना होना इत्यादि ऑप्शन मशीन में आइकॉन्स के रूप में प्रदर्शित होंगे जिनके माध्यम से पहले से अंकित जुर्माना राशि एक्टिवेट हो जाएगी व यू.पी.आई. या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चालान भुगतान किया जा सकेगा।

ऑनलाइन भुगतान न करने वाले वाहन चालकों को चालान ब्रांच में जाकर भुगतान करना होगा। गुरुग्राम पुलिस द्वारा चालान भुगतान के लिए अलग-अलग पुलिस जोन्स- ईस्ट,  वेस्ट व मानेसर में चालान भुगतान केंद्र बनाए हुए हैं। जिन वाहन चालकों के पास मौके पर ए.टी.एम. कार्ड या यू.पी.आई. उपलब्ध नहीं होगी उन्हें संबंधित चालान शाखा में जाकर भुगतान करना होगा। गुरुग्राम पुलिस द्वारा यह कदम आमजन की भलाई व यातायात पुलिस प्रणाली को तीव्र  गति प्रदान करने के लिए उठाए गए है।

error: Content is protected !!