कॉरपोरेट संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की पहल से जुड़ने के लिए किया प्रेरित गुरुग्राम, 6 मई।’ गुरूग्राम जिला में हरियाणा की सांस्कृतिक विधाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गठित कलाग्राम सोसायटी की बैठक उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला में सीएसआर के तहत काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि गुरूग्राम एक महत्वपूर्ण जिला है और यहां पर कलाप्रेमियों की संख्या भी अपेक्षाकृत अधिक है। ऐसे में कलाग्राम सोसायटी कलाप्रेमियों तथा लोगों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि कलाग्राम सोसायटी के माध्यम से हरियाणा की कला और संस्कृति को मंच देने का प्रयास किया गया है। कलाग्राम सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को हरियाणा प्रदेश की संस्कृति व कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इस पहल के तहत प्रत्येक माह के लिए एक्टिविटी कलैण्डर तैयार किया गया है। बैठक में कला के अलग-अलग स्वरूपों को एक मंच पर लाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि कलाग्राम सोसायटी कला और आम जन के बीच के अंतर को समाप्त करते हुए इन दोनो के बीच एक सेतु का काम करेगी। इस दौरान कलाग्राम सोसायटी के सदस्यों द्वारा अब तक कलाग्राम सोसायटी द्वारा किए गए कार्याें को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखा गया। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अलग-अलग कॉरपोरेट संस्थाओं को कलाग्राम के महत्व को समझाते हुए उन्हें जिला प्रशासन के साथ जुड़ते हुए काम करने के लिए प्रेरित किया। Post navigation हायर ऑटोरिक्शा में 30 जून तक लगवा लें किराया मीटर, इम्पाउंड किए जाएंगे बिना मीटर वाले ऑटोरिक्शा: डीसी गुरुग्राम प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने वीडियोकांफ्रेंस से की मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा