मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्वर्गीय पहलाद मुनि व स्वर्गीय शकुंतला देवी की मूर्ति का किया अनावरण भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज खंड नांगल चौधरी के गांव इकबालपुर नगंली में पुस्तकालय का लोकार्पण व स्वर्गीय पहलाद मुनि व स्वर्गीय शकुंतला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर मूर्ति का अनावरण किया। स्वर्गीय पहलाद मुनि व स्वर्गीय शकुंतला देवी के बेटे बुद्धदेव, ब्रह्मदेव व वासुदेव ने अपने माता पिता की याद में पुस्तकालय का लोकार्पण तथा मूर्ति की स्थापना करवाई। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि अपने माता पिता की याद में पुस्तकालय का लोकार्पण व मूर्ति का अनावरण किया है। इस प्रकार की चीजों से आने वाली पीढ़ियों को भी अपने माता पिता के प्रति आदर भाव करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बुद्धदेव, ब्रह्मदेव व वासुदेव ने अपने माता पिता की याद में पुस्तकालय का लोकार्पण किया है। इसमें युवाओं को देश भक्ति व कंपटीशन की किताबें पढ़ने का मौका मिलेगा। Post navigation ” गर्मी फुल-बिजली गुल ” प्रदेश में बिजली संकट के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार : राव नरेंद्र सिंह एटीएम उखाडकर ले जाने वाले मुख्य सरगना से पुलिस ने रिमांड में एटीएम मशीन, स्कॉर्पियो गाड़ी और नकदी की बरामद।