भारत सारथी/कौशिक नारनौल । कल रात को और आज वुधवार को सुबह तक उत्तरी राजस्थान के अनेक स्थानों पर , उत्तर पश्चिमी हरियाणा सिरसा फतेहाबाद हिसार पंचकूला कालका यमुनानगर चंडीगढ़ और पंजाब के हिस्सों मै बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई, कहीं तेज़ तो कहीं हल्की, दोपहर तक पूर्वी पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तरी हरियाणा के तराई वाले क्षेत्रों में तेज़ बारिश के दौर दर्ज किए गए है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल रही है।अब मौसम दिल्ली एनसीआर, दक्षिणी हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान में बनता नजर आ रहा है ,नये गरज चमक के बादलों का फूटाव जारी है यह बादल दोपहर से लेकर शाम के बीच और सक्रिय होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। डॉ चंद्रमोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल के अनुसार आने वाले 3 से 4घंटो के दौरान निम्नलिखित जिलों के 25 से 50% हिस्सों बादलों का निर्माण संग धूलभरी हवाएं या आंधी(40 – 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और 25 से 50% हिस्सों तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश के दौर संग ओलावृष्टि दर्ज की जा सकती है। इस दौरान बादलों की तेज़ गरज और बिजली गिरने जैसी मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेगी महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नूह, पलवल, मेवात, गुड़गांव, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, जी टी रोड बेल्ट के जिलों पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़ और साथ ही साथ एनसीआर दिल्ली। Post navigation भाजपा के केंद्र व राज्य सरकारों के कारण देश में महंगाई चरम सीमा पर: जगदीश यादव ” गर्मी फुल-बिजली गुल ” प्रदेश में बिजली संकट के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार : राव नरेंद्र सिंह