भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। शहर में जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों एवं घरों में ताबड़तोड़ छापे मारने के विरोध में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल के नेतृत्व में जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया से उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की एक-एक प्रति उपायुक्त के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं जीएसटी कमिश्नर फरीदाबाद को भी प्रेषित की गई। जिला उपायुक्त ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि इस ज्ञापन को इन सभी माननीय को भेज दिया जाएगा।

उपायुक्त को प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल, जिला महासचिव संदीप नूनीवाला एवं मौजूद व्यापारियों ने बताया कि कई दिनों से जीएसटी फरीदाबाद की टीम नारनौल शहर में ताबड़तोड़ छापे मार रही है, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। जीएसटी अधिकारियों ने नारनौल एवं आसपास के इलाकों में अपने दलाल छोड़ रखे हैं, जो रेकी करते हैं। इसके बाद अधिकारियों को जाकर बताते हैं कि इन-इन व्यापारियों के यहां छापा डाले जाएं। छापा डालने के बाद मामला निपटाने के नाम पर दलाल व्यापारियों से बात सांठगांठ करते हैं। व्यापारी पर यह दलाल नाजायज दबाव बनाकर पैसे ऐंठते हैं। व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों की जांच करवाने की मांग की और कहा कि इससे साफ हो जाएगा कि यह अधिकारी कितने दूध के धुले हैं। क्योंकि इन अफसरों की कोठियां गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं बड़े शहरों में मौजूद हैं और इनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, जबकि सरकारी तनख्वाह मामूली सी होने के चलते गुजारा होना भी बहुत ही मुश्किल है, लेकिन ये अधिकारी बड़े-बड़े शोक पालते हैं और ऐशोआराम की जिंदगी बीताते हैं।

इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला महासचिव संदीप नूनीवाला, जिला उपप्रधान राजेश अग्रवाल, जिला उपप्रधान सीताराम सर्राफ, जिला महासचिव बेगराज गोयल, शहरी प्रधान सुदर्शन बंसल, शहरी महासचिव संजय गर्ग, मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह अरोड़ा, पुस्तक विके्रता संगठन के प्रधान नरेश गोगिया, सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान अजीत जैन, फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान किशन लाल जैन, बिजली व्यापार मंडल के प्रधान सतपाल यादव, हलवाई एसोसिएशन के प्रधान रामबाबू हलवाई, मेटल बर्तन एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश अग्रवाल, लोहा मंडी एसोसिएशन की प्रधान मोहनलाल गर्ग, रामानंद अग्रवाल एडवोकेट, अशोक जैन, भगवान दास फर्नीचर वाले, रमेश कांटी वाला, बद्री प्रसाद गर्ग, कृष्ण कंछल, सुनील बर्तन वाले, विजय छापड़ा वाले, रेडीमेड वस्त्र विके्रता संगठन के प्रधान धर्मबीर यादव, होलसेल वस्त्र विक्रेता संगठन के प्रधान शंकरलाल लाल वधवा, विष्णु अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रवीण जैन, कृष्ण गोयल, अशोक जैन, मदनलाल सोनी, अतुल जैन, अशोक जैन, मनीष तायल के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!