भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा में हवन यज्ञ करके भगवान परशुराम अवतरण दिवस मनाया गया। भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन करके, आचार्य देवदत्त शास्त्री के सानिध्य में उनके शिष्यों बजरंग शास्त्री, क्रांति निर्मल व मनीष शास्त्री ने पूरे विधि विधान से वेद मंत्रोचार द्वारा हवन करवाया गया। हवन में यजमान के रूप में सभा की तदर्थ समिति के संयोजक गोविन्द भारद्वाज व समिति सदस्य सुनील गौड़ ने सपत्नीक पूर्णाहूति दी। सभा के पूर्व प्रधान आचार्य देवदत्त शास्त्री ने बताया कि विष्णु अवतार भगवान परशुराम के अवतरण दिवस अक्षय तृतीया पर सभी की मंगल कामना हेतु हवन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया की तिथी सनातन धर्म में विशेष स्थान रखती है। इसी दिन ही सतयुग व त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था। सभा के तदर्थ समिति के संयोजक ने कहा कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। उन्होंने सभी की मंगल कामना करते हुए, भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभा के पूर्व प्रधान अर्जुन लाल शर्मा, पूर्व प्रधान राकेश महता, पूर्व प्रधान शिव कुमार महता, तदर्थ समिति के सदस्य कृष्ण शर्मा ठेकेदार, सुरेन्द्र छक्कड़, अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, चौरासिया ब्राह्मण सभा के जिला महासचिव अनिल शर्मा बवानिया, मास्टर किशन लाल, दया कृष्ण शांडिल्य, पुरूषोत्तम गौड़, पूर्व सचिव दिनेश शर्मा, जयप्रकाश कौशिक, गोविन्द शर्मा, राकेश कौशिक एडवोकेट, श्याम शुक्ला एडवोकेट, रामनिवास शर्मा, दशरथ शर्मा, भीम शर्मा, पवन शर्मा सहित अन्य विप्रजन उपस्थित थे। Post navigation जीएसटी अधिकारियों की ताबड़तोड़ छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन बिजली पानी महंगाई बेरोजगारी को लेकर 4 को नारनौल में प्रदर्शन, जिला उपायुक्त को ज्ञापन