सेक्टर 56 में मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एल-वन ठेका . फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग फतह सिंह उजालागुरूग्राम। आग उगलते सूरज तथा सूरज की तपिश से उबलते पारे के कारण आगजनी की घटना का सिलसिला बना ही हुआ है । सोमवार को गुरुग्राम शहर में एक शराब के ठेके में अचानक आग लग गई। यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई गई है । वाइन शॉप पर आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों से घिरे शराब के ठेके में सुलगती हुई आग को शांत किया । आग लगने के कारण शराब के ठेके का फर्नीचर और अंदर रखी शराब की अनगिनत बोतले नष्ट हो गई । सौभाग्य की बात यह रही कि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हो सका । जानकारी के मुताबिक सोमवार को सेक्टर 56 के मेट्रो स्टेशन के पास एक शराब के ठेके से अचानक धुआं उठता देखा गया । इसके बाद देखते ही देखते शराब के ठेके से आग की लपटें निकलने लगी, तेज धूप और उबलते पाने के कारण आग भयंकर तरीके से शराब के ठेके में फैलती चली गई । आग लगने के कारण शराब के ठेके का फर्नीचर, फ्लेक्स के साइन बोर्ड तथा अनगिनत शराब की बोतलें पूरी तरह से नष्ट हो गई । गौरतलब है कि शराब प्लास्टिक की बोतल में ही आती है और ऊपर से गत्ते की पैकिंग के अंदर इन बोतलों को रखा जाता है । शराब के ठेके में फर्नीचर और बिजली की फिटिंग में इस्तेमाल प्लास्टिक और वायरिंग में प्लास्टिक होने के कारण आग तेजी से शराब के ठेके में फैलती चली गई। शराब के ठेके में लगी आग की सूचना सेक्टर 29 के दमकल सेंटर को मिलने के बाद वहां से बिना देरी किए दमकल की गाड़ियां और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे । इसके बाद करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरांत शराब के ठेके में सुलगती हुई आग को शांत किया जा सका । शराब के ठेके में आग किन कारणों से लगी ? इसका तत्काल पता नहीं लग सका है । फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आग संभवत बिजली के शार्ट सर्किट के कारण ही लगी हो सकती है। Post navigation जितेंद्र भारद्वाज ने जताया कांग्रेस हाईकमान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का आभार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकारें : अमित नेहरा