चरखी दादरी जयवीर फोगाट

01 मई,झोझू थाना पुलिस ने गांव घसौला से एक प्रवासी युवक को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

झोझू थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव घसौला के समीप महेंद्रगढ़ रोड़ पर स्थित ढाबेनुमा खोखे पर एक प्रवासी युवक वहां से जाने वाले ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ बेच रहा है। यदि फौरन रैड की जाए तो उसे नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा जा सकता है। झोझू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वहां रेड की तो वहां एक युवक मौजूद मिला। पुलिस टीम को देखकर उसने वहां से खिसकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

उससे पूछताछ करने के बाद मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उसकी मौजूदगी में युवक तलाशी ली गई। पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के पास एक थैली मिली जिसमें 206 ग्राम अफीम थी। झोझू थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक की पहचान मध्यप्रदेश के मनसोर जिले के शाहिद हुसैन के रुप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!