अपहरणकर्ताओं के कब्जे से युवक को सकुशल किया गया बरामद.
गांव नरसिंह के सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले युवक कोे उठाया.
सर्विस स्टेशन के मालिक पर फिरौती-मथली देने को बनाया दवाब.
सर्विस स्टेशन के कर्मचारी सोमबीर के साथ आरोपियों ने मारपीट की

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
जबरन उगाही व फिरौती के लिए युवक का अपहरण करने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को गुरुग्राम पुलिस ने कुछ घंटों में काबू करके अपहृत युवक को सकुशल छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है।’जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि 30 अप्रैल को देर रात गुरुग्राम पुलिस को एक सूचना मिली कि कुछ बदमाशों द्वारा गांव नरसिंह में स्थित एक सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले युवक के साथ मारपीट करके उसका अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी व थाना बादशाहपुर की टीम तुरन्त घटना स्थल पर पहुंची। सर्विस स्टेशन के मालिक ने बताया कि गांव खेड़की दौला निवासी राहुल नामक युवक सर्विस स्टेशन चलाने के लिए जबरन उगाही की मांग कर रहा था तथा  मना करने पर राहुल ने सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी सोमबीर के साथ मारपीट की तथा उसका अपहरण कर लिया। इस पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में भादस की धारा 365, 387, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी एसपीआर थाना बादशाहपुर व क्राइम ब्रांच की कई टीमें गठित करके अपहृत युवक को छुड़ाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। पुलिस टीमों ने पारंपरिक व तकनीकी तफ्तीश के आधार पर तीन अपहरणकर्ताओं ’राहुल व सतबीर उर्फ भोला निवासी खेड़की दौला, महेश निवासी गांव नरसिंहपुर’ को जिला पलवल एरिया से संडे को काबू किया। इनके कब्जा से अपहृत युवक को भी सकुशल छुड़ा लिया गया। अपहृत युवक के साथ इन्होंने मारपीट भी की हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सर्विस स्टेशन चलाने वाला व्यक्ति बाहर का है इसलिए वह इससे जबरन उगाही (मंथली) मांग रहे थे। उसके मना करने पर मंथली के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से ही अपने साथी के साथ मिलकर सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले युवक का अपहरण कर लिया और मारपीट की। इंस्पेक्टर संदीप एसएचओ बादशाहपुर, सब इंस्पेक्टर उमेश, चौकी इंचार्ज एसपीआर व क्राइम यूनिट सेक्टर-39 गुरुग्राम की टीमों ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद करने व अपहरणकर्ताओं को वारदात के कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार करने में सराहनीय कार्य किया है। वारदात में प्रयोग की 01 गाड़ी भी बरामद की गई है।

वारदात में शामिल इन तीनों अपहरणकर्ताओं का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी ’राहुल के विरुद्ध हत्या के प्रयास, अवैध शराब रखने, मारपीट करने के आधा दर्जन अभियोग अंकित है। इनके अतिरिक्त इसे अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी ( पीओ )’ भी घोषित किया हुआ है। ’आरोपी सतबीर के विरुद्ध चोरी, अवैध शराब रखने व मारपीट के 03 अभियोग’ अंकित है। इसी प्रकार आरोपी ’महेश / चीनी के विरूद्ध भी हत्या, अपहरण, मारपीट आदि के आधा दर्जन अभियोग अंकित हैं तथा इसे भी माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी ( पीओ .) भी घोषित किया हुआ है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

दो   किलो  460 ग्राम  अवैध  गांजा  बरामद

 थाना सदर व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा की सयुंक्त टीम ने 02 किलो 460 ग्राम अवैध गांजा व 10400 रुपए सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।’ पुलिस थाना सदर व नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए गाँव ईस्लामपुर से ’अवैध गाँजा बेचते हुए 02 किलो 460 ग्राम गाँजा व 10400 रुपयों की नगदी सहित’ एक व्यक्ति ’अरुण निवासी, जिला दरबंगा, बिहार’ को काबू किया गया। इस सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!