दोनो आरोपी किये काबू, सांप और छीना गोल्ड कंगन किया बरामद

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में एक महिला ने शिकायत दी कि सुबह करीब 08.30 बजे वह सेक्टर-54 में स्थित एक कॉफ़ी हाउस गई थी। इसके बाद अपनी गाडी पार्क करके जब वह नीचे उतरी तभी एक व्यक्ति जो बाबा जैसे कपड़ो में था। उस व्यक्ति के हाथ में साँप था।

हाथ में सांप को थामे हुए ही वह व्यक्ति एकदम गाड़ी का दरवाजे को रोककर खडा हो गया। इसके साथ ही पैसे मांगने लगा तो उसने 100 रुपये का नोट दे दिया । तभी ऐसे ही वेष में एक और व्यक्ति आ गया तथा उसने भी पैसे मांगे तो इसने पैसे देने से मना कर दिया। उसने इसके हाथ में पहना हुआ गोल्ड कंगन (कड़ा) मांगा तो इसने मना कर दिया। उन्होंने जबरदस्ती इसके हाथ से पहना हुआ गोल्ड का कडा छीन कर निकाल लिया। उनके हाथो मे साँपो को देखकर वह बुरी तरह घबरा गई थी। सोने का कडा लेकर वे दोनो भाग गए।

इस मामले में थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम के एएसआई नरेश व हैड कास्टेबल चन्नी लाल ने ’दिल्ली निवासी रोहित नाथ व फरमान नाथ’ नामक व्यक्तियों को बुधवार को ही वारदात के कुछ घंटे के अंदर ही ग्वाल पहाड़ी से काबू कर लिया। इनके कब्जा से 02 सांप व छीना गया सोने का कंगन भी बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!