भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने गत मंगलवार सायं चण्डीगढ़ में मुख्यमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात करके महेंद्रगढ जिले के कई  महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उन्होंने जिले के राजनीतिक मामलों पर चर्चा के साथ ही ढोसी के पर्यटन  प्रोजेक्ट, नारनौल महेंद्रगढ़ दादरी  सड़क का लंबित निर्माण, नारनौल स्थिति हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद द्वारा स्थापित तीनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटस को पूर्ण कुशलता के साथ चलाने एवं सिंचाई विभाग की विभिन्न लंबित योजनाओं तथा चौधरी बैजनाथ ट्रस्ट नांगल चौधरी द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रांगण में यात्री निवास बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।

इसके साथ ही रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मियों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा को चालू रखने,  व्यामशालाओं के अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा प्राप्त नवचयनित ड्राइंग अध्यापकों की नियुक्ति का मामला, कौशल विकास पोर्टल पर सफाई कर्मचारी और अन्य छोटे कर्मचारियों को अपने जिले में उपलब्ध रिक्तियों पर जिले से ही लगाने का मामला, मेडिकल कॉलेज के लंबित बिलों की अदायगी का मामला, गौशालाओं और किसानों को तूड़ी खरीदने में आ रही बाधाएं, महेंद्रगढ़ बाल भवन में स्थित दुकानदारों का मामला, स्वास्थ विभाग में नव चयनित नर्स एवं एमपीएचडब्ल्यू को अपने जिले में ही लगाने एवं कोविड-19 के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों के एडजस्टमेंट आदि अनेक मामलों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।

डा. यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नांगल चौधरी हलके समेत महेंद्रगढ जिले के अनेक महत्वपूर्ण  मामलों के बारे में उन्हें मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा करने का अवसर मिला तथा अधिकांश मामलों में  मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उन सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले का सतत् विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता है तथा क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें किसी भी स्तर पर कभी भी बात करने में कोई संकोच नहीं है। उन्होंने यह स्वीकार किया कि वर्तमान में बिजली संकट एवं नारनौल दादरी रोड के निर्माण में आ रही बाधाओं समेत कुछ ऐसे मामले हैं जो चुभने वाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन मामलों में व्यक्तिगत दखल देते हुए इनका शीघ्र हल ढूंढने का आग्रह किया।

error: Content is protected !!