-गुड़गांव में ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगे- डॉ सारिका वर्मा

27 अप्रैल गुड़गांव – अप्रैल का चौथा बुधवार इंटरनेशनल नाइज अवेयरनेस डे के रूप में मनाया जाता हैl इसी क्रम में आई एम ए गुड़गांव ने साउथ सिटी वन के बाहर साइकिलिंग ट्रैक पर वकथन का आयोजन किया गयाl डॉक्टरों के साथ, समाजसेवी, गुडगांव के कई सेक्टरों के आरडब्लूए अधिकारी, डीसीपी ईस्ट श्री विरेंद्र कुमार विज गुडगांव पुलिस की तरफ से उपस्थित रहेl

डॉ एनपीएस वर्मा अध्यक्ष आई एम ए गुडगांव ने कहा हॉरन बजाने से बहरापन और चिड़चिड़ापन होता है , दिल के दौरे भी पढ़ सकते हैंl गुडगांव पुलिस के सहयोग से हम पूरे शहर के स्कूल अस्पताल के 100 मीटर दायरे में साइलेंट जोन या नो हॉर्न जोन बोर्ड लगा रहे हैंl सभी से निवेदन है वाहन चलाते वक्त हॉर्न का प्रयोग कम से कम करेंl डीसीपी वीरेंद्र कुमार ने खासकर प्रेशर हॉर्न पर पूरी तरह बेन बताया है l

डॉ सारिका वर्मा आईएमए सचिव ने कहा पिछले 2 वर्षों में ऑनलाइन क्लासेस और वर्क फ्रॉम होम के चलते हेडफोन का प्रयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया हैl इसकी वजह से जो सुनाई की कमी 65 वर्ष के लोगों में होती थी अब 15 साल के बच्चों में दिख रही हैl यह बहुत गंभीर समस्या है क्योंकि इस बीमारी का इलाज नहीं है और केवल सुनाई की मशीन सारी उम्र लगानी पड़ती है l सभी को यह सलाह दें की हेडफोन का प्रयोग कम से कम किया जाए, हेडफोन की वॉल्यूम 40 प्रतिशत से ज्यादा ना रखी जाएl

ध्वनि प्रदूषण पर जागरूकता लाने के लिए डॉ अनिल नोसारन मेरठ से 120 किलोमीटर साइकिल चला कर गुडगांव के कार्यक्रम में पहुंचेl उन्होंने कहा ध्वनि प्रदूषण दिखाई नहीं देता लेकिन स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचाता हैl

अपनी सुनाई का ध्यान रखना सब की जिम्मेवारी है और पूरे शहर को शांत रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी हैl इस मौके पर पूर्व आई एम ए अध्यक्ष डॉ वंदना नरूला,डॉ दिनेश हंस,डॉ अजय अरोरा,डॉ दीपक भाटिया, डॉ सुरेश वशिष्ट ,डॉ खन्ना ,डॉ
ज्योति यादव,डॉ विनीता यादव, डॉ अलका माथुर समाजसेवी स्वाति सिंह, मुकेश डागर कोच, सचिन शर्मा, कमांडर उदयवीर उपस्थित थे l

error: Content is protected !!