सोहना बाबू सिंगला सोहना खण्ड के गाँव नूनेरा में सीएम फ्लाइंग ने एक डिपो होल्डर पर छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ने में सफलता हासिल की है। फ्लाइंग के पहुँचने पर डिपो होल्डर भागने में कामयाब रहा। टीम की कार्यवाही कई घण्टे तक चली। पुलिस डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। मंगलवार को गांव नूनेरा में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक डिपो होल्डर के प्रतिष्ठान पर छापा मार दिया। टीम दोपहर हो ही पहुँच गई थी। जिसने शाम तक डिपो की बारीकी से जाँच की थी। उक्त डिपो को शौकत अली चला रहा है। जो अपने घर से ही डिपो का संचालन कर रहा है तथा सरकारी सामान को भी अपने घर में ही रखा हुआ था। टीम जब डिपो होल्डर के प्रतिष्ठान पर पहुंची तो डिपो होल्डर नदारद हो गया था। जिसको बाद में बुला कर जानकारी हासिल की गई। डिपो होल्डर के प्रतिष्ठान से 61 किलो ग्राम चीनी व 320 किलो ग्राम नमक मिलने की खबर है। बताते हैं कि डिपो होल्डर के प्रतिष्ठान पर काफी मात्रा में गेहूं भी रखा हुआ था। बता दें कि उक्त डिपो होल्डर की अनियमितता की खबर काफी समय से थी। वहीं सब इंस्पेक्टर सतेंद्र ने बताया कि डिपो होल्डर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। Post navigation सोहना में दुकान में लगी आग, समान जल कर राख सोहना टोल टैक्स मुद्दा : 29 मई को होगी महापंचायत, जुटेंगे हजारों लोग.. सहयोग न करने वाले नेताओं का होगा बहिष्कार