बारिश के सीजन में और अधिक सरप्लस पानी को दक्षिणी हरियाणा में लाने की योजना : डा. अभय सिंह यादव 
महेंद्रगढ़ जिले में रिचार्जिंग के और नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। आगामी बारिश के सीजन में सरप्लस पानी को अधिक से अधिक दक्षिणी हरियाणा विशेषकर महेंद्रगढ़ जिला में लाने की योजना है ताकि इस बार और अधिक भूमिगत जल में सुधार हो। इसी संबंध में सोमवार को नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने पंचकूला में प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। 

विधायक ने अधिकारियों को अवगत करवाया कि महेंद्रगढ़ जिले में बरसात की ऋतु में उपलब्ध सरप्लस पानी से रिचार्जिंग प्रभावशाली तरीके से हो रहा है। इससे क्षेत्र के कई गांव का भूजल स्तर उल्लेखनीय सुधार हुआ है।  उन्होंने नारनौल ब्रांच एवं महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी की क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की तथा उनसे अनुरोध किया कि यह काम अगले एक साल में पूरा करवा लिया जाए ताकि सभी क्षेत्रों में बरसात की ऋतु के पानी को रिचार्जिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

 उन्होंने अधिकारियों से यह भी अनुरोध किया कि हथिनी कुंड बैराज से नीचे तक बरसात की ऋतु में अधिक पानी लाने के लिए नहरों की क्षमता बढ़ाने का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए ताकि वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पानी यमुना नदी से उठाकर दक्षिणी हरियाणा की सूखे क्षेत्रों में में पहुंचाया जा सके। 

 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में नांगल चौधरी के विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को पेश की गई सिंचाई विभाग की रिपोर्ट में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया था कि दक्षिण हरियाणा के सूखे क्षेत्र को बचाने के लिए वर्षा की ऋतु में अधिक से अधिक पानी इस क्षेत्र में लाया जाए और रिचार्जिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए। उस योजना पर विभाग पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहा है और संवर्धन नहर एवं जेएलएन नहर समेत अन्य नहरों पर यह कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि केवल समानांतर दिल्ली नहर (मुनक से खूबडू) पर इस कार्य में किसी कोर्ट केस की वजह से गतिरोध बना हुआ है। विधायक ने इस समस्त कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया है। 

डा. यादव ने उम्मीद जाहिर की है कि महेंद्रगढ़ जिले में रिचार्जिंग के नए नए प्रोजेक्ट और धरती पर लाए जाएंगे ताकि सारे जिले को हरा-भरा बनाया जा सके।

error: Content is protected !!