सभी जिलों को विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देशमुख्यमंत्री गौशालाओं में चारे को लेकर गंभीर : दलाल भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। पशु चारे को लेकर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दक्षिणी हरियाणा के 4 जिलों की बैठक ली। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने जिला में चारे से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गौशालाओं में चारे को लेकर गंभीर हैं। भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ तथा रेवाड़ी में गेहूं का उत्पादन कम हुआ है। इसी कारण चारे की कमी हो सकती है। ऐसे में अधिकारी खुद गौशालाओं में जाकर चारे की स्थिति का पता लगाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक दूसरे जिले में चारा ले जाने पर कोई पाबंदी नहीं है। इस बारे में जल्द ही सभी जिलों को निर्देश जारी हो जाएंगे। दूसरे राज्यों में ले जाने पर पाबंदी रहेगी।उन्होंने कहा कि सभी गौशाला में जुलाई तक की चारे की व्यवस्था होनी जरूरी है। सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि किसी भी गौशाला में चारे की कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि सभी जिले इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट आज ही बना कर भेजे ताकि समय रहते कोई व्यवस्था की जा सके। जिला महेंद्रगढ़ में गौशालाओं की जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 21 गौशालाएं हैं जिनमें लगभग 20 हजार पशु हैं। इनके लिए हर रोज 2 लाख किलो चारे की आवश्यकता होती है। चारे के लिए सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक चारा दान में मिले। इस अवसर पर नारनौल एसडीएम मनोज कुमार, महेंद्रगढ़ एसडीएम दिनेश, कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नगराधीश डा. मंगलसेन, पशुपालन विभाग के डीडीए डा. भूप सिंह, कृषि विभाग के डीडीए वजीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। Post navigation नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने नहरी पानी की व्यवस्था पर किया विचार विमर्श कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, कार्यकर्ताओं की ही बदौलत भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : प्रो.रामबिलास शर्मा