सभी स्कूल बच्चों का एडमिट कार्ड तुरंत प्रभाव से दे – पी आर टी ई गुरुग्राम 24 अप्रैल – मंगलवार से सीबीएसई की दसवीं क्लास की परीक्षा शुरू हो रही है और कुछ प्राइवेट स्कूलों ने एनुअल फीस बकाया होने के बहाने बच्चों के एडमिट कार्ड रोक रखे हैंl इस सिलसिले में पैरंट्स फॉर राइट टू एजुकेशन श्रीमती अनामिका और आम आदमी पार्टी की डॉ सारिका वर्मा गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव आईएएस और डीईओ की मदद से स्कूलों पर दबाव डाल रहे हैं कि किसी भी बच्चे का एडमिट कार्ड नहीं रोका जाएl सीबीएसई की गाइड लाइन और राइट टू एजुकेशन के तहत किसी भी बच्चे का एडमिट कार्ड अटेंडेंस या फीस के मुद्दे पर रोका नहीं जा सकताl गुडगांव के कई नामी प्राइवेट स्कूलों के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आश्वासन पर 2020-21 की एनुअल फीस नहीं चुकाई थी और केवल ट्यूशन फीस भरी थीl इस सिलसिले में स्कूलों ने अभिभावकों पर दबाव डालकर एडमिट कार्ड रोककर फीस भरवाई हैl कई अभिभावक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक घुटने नहीं टेके और आखिरी समय तक अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैl डॉ सारिका वर्मा ने बताया उपायुक्त गुरुग्राम के हस्तक्षेप के बाद डीईओ ने शुक्रवार देर रात आदेश दिए हैं कि कोई भी स्कूल बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं रोक सकताl इसी क्रम में पैरंट्स फॉर राइट टू एजुकेशन की अनामिका जी ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9650498618 गुडगांव अभिभावकों से सांझा किया है अगर कोई स्कूल उन्हें कल एडमिट कार्ड ना दे तो तुरंत प्रभाव से इनसे संपर्क करें और यह आपकी पूरी सहायता करेंगेl कई अभिभावकों ने बताया स्कूलों ने एनुअल चार्ज और ट्यूशन फीस एक साथ कमपोजिट फीस के नाम से लेना शुरू कर दिया हैl और जब हमारी तनख्वाह हर वर्ष नहीं बढ़ती तो स्कूल किस बिना पर हर वर्ष 10% फीस बढ़ा रहे हैंl डॉ सारिका वर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 7 वर्षों से प्राइवेट स्कूल की फीस बढ़ने नहीं दी हैl हरियाणा सरकार को भी अभिभावकों का साथ देना चाहिए और प्राइवेट स्कूलों के सामने नतमस्तक नहीं होना चाहिएl दिल्ली के 3 लाख से अधिक बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला ले रहे हैं जबकि हरियाणा सरकारी स्कूलों में कई जगह यूनिफॉर्म और किताबें भी अभिभावकों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैl आम आदमी पार्टी शिक्षा क्रांति हरियाणा में भी लाना चाहती हैl शिक्षित बच्चे ही विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैंl Post navigation “सामाजिक समरसता और सामंजस्य में महिलाओं की भूमिका और योगदान “ विषय पर महिला गोष्ठी का आयोजन गुरुग्राम में कैश वैन लूट के मामले में 6 गिरफ्तार, 70 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद