गुरुग्राम- सामाजिक समरसता मंच और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में “सामाजिक समरसता और सामंजस्य में महिलाओं की भूमिका और योगदान “ विषय पर महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। ऊष्मा सचदेवा महिला संयोजिका सामाजिक समरसता मंच गुड़गांव ने गोष्ठी का संचालन किया। कार्यक्रम की मुख्य वक़्ता सीनियर डिजाइन एक्सपर्ट डा पारुल सिंह ने आज के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक समरसता में महिलाओं की विशेष भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए – उनकी संवेदना, सहनशीलता, त्याग , सामंजस्य और सक्षमताओ के सम्बंध में विस्तार से बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर मधूलिका पटेल ने की जिन्होंने अपने संमबोधन में सामाजिक तनाव और टकराव से होने वाले आर्थिक नुक़सान को बताते हुए समरसता पूरक आचरण अपनाने पर ज़ोर दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सामाजिक समरसता मंच राष्ट्रीय संयोजक श्री श्याम प्रसाद प्रसाद ने सामाजिक समरसता मंच के उद्देश्यों और राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए गुड़गाँव में महिला प्रकोष्ठ द्वारा की जाने वाली योजना एक कुआं, एक शमशान,एक मंदिर के महत्व को बताया तथा महिलाओं को समरस समाज बनाने मे अधिक से अधिक भागीदारी और योगदान की अपील की । समाज से ऊंच-नीच, छुआछूत के भेदभाव को दूर करने का आवाहन किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल ने अपने विचार रखते हुए, पारिवारिक और सामाजिक समरसता और भारतीय मूल्य आधारित आचरण और व्यवहार पर ज़ोर दिया । उन्होंने कहा कि समरस समाज ही समृद्ध भारत की नीव है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजिक संस्थाओं से जुडी महिलाओं व लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम मंजुल पालीवाल प्रांत संयोजक, प्रमोद क्षेत्रीय संयोजक, अशोक दिवाकर डायरेक्टर अशोक सिंघल वेद विज्ञान रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम, प्रताप जी विभाग संघचालक आरएसएस, महेंद्र यादव पूर्व प्रांत संयोजक, महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर, यश पाल नवीन गुरुग्राम संघचालक ,नगर कार्यवाह संजीव सैनी, विभागकार्यवाह हरीश ,विभाग प्रचारक विकास, विजय कासतवाल, के एल पटेल , बनवारी लाल सैनी सामाजिक कार्यकर्ता सुमेर तंवर, अनिल कश्यप, सुशील सौदा , लोकेश कुमार व मिश्रा जी पटौदी वाले,सुजाता गोर, सीमा, संध्या सैनी, रामेश्वरी भारद्वाज, प्रतिमा गुप्ता, नीना गुप्ता सुमन गुपता,बरखा,बबीता,परवीन,वीना, प्रमोद शर्मा.. लता गर्ग रेखा सैनी,नीलम सैनी सवाती सिंह,निधि शरमा.,गीता,पवन. जितेंद्र शर्मा ,मोक्ष भारद्वाज, एलडी भारद्वाज, पी एन सिंह, एस पी सिनहा, भारतीय शिक्षण मंडल से राजू शर्मा ,अशोक शिवकंद, भारत विकास परिषद के प्रदीप जैन, देवेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, सुनील गर्ग, आरके गर्ग. तथा सामाजिक समरसता मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । Post navigation 4 जून को गुरूग्राम मे होगा विराट हिन्दू शक्ति सम्मेलन, दस हजार राष्ट्रप्रेमी लेंगे इसमे हिस्सा नहीं खराब होने देंगे बच्चों का भविष्य – डॉ सारिका वर्मा, आम आदमी पार्टी