सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में एक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने गोलियां चलाकर दुकानदार को मारने का असफल प्रयास किया। दुकानदार अपनी दुकान पर दुकानदारी कर रहा था। गोली दुकानदार को छूते हुए निकल गई जिससे दुकानदार बच गया। वहीं गोली चलने की खबर सुनकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पीड़ित दुकानदार से जानकारी हासिल की। अज्ञात बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

शनिवार को कस्बे में अस्पताल मार्ग पर स्थित शिवम चिल्ड पॉइंट पर अज्ञात बदमाश ने गोली चला डाली। उक्त घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जाती है। बदमाश संख्या में एक था जो बाइक पर सवार था। जिसने दुकान पर बैठे दुकानदार तेजपाल पर फायर कर दिया। गोली काउंटर के शीशे में लगी। गोली की आवाज सुनकर दुकानदार व उसका बेटा जमीन पर लेट गया। बदमाश ने उनपर दूसरी गोली चला कर मारने का प्रयास किया जो दुकानदार की कनपटी को छूते हुए निकल गई जिससे दुकानदार बाल बाल बच गया। गोली चलने की आवाज होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने तुरन्त ही पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। फतह एसीपी प्रवीण मलिक, थाना शहर प्रभारी उमेश, सीआईए पुलिस मौके पर पहुँच गई। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करके हालात जाने तथा पीड़ित दुकानदार से समस्त जानकारी हासिल की। पुलिस ने घटनास्थल से 2 गोली व एक खोखा बरामद किया है। वहीं बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। 

अपराधी जल्द होंगे पकड़ में …………सोहना सिटी थाना प्रभारी उमेश का कहना है कि बदमाश को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जिसके लिए पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। 

क्या कहते हैं पीड़ित दुकानदार …………पीड़ित दुकानदार तेजपाल नम्बरदार बताते हैं कि वर्ष 2017 में भी उनसे बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त मामले में शामिल बदमाश उनकी धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। 

विधायक पहुँचे घटनास्थल पर …………कस्बे में गोलीकांड के घटित होने पर सोहना विधायक संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों से हालचाल जाना। वे मीडिया में किसी भी प्रकार का बयान देने से बचते नजर आए।

error: Content is protected !!