सोहना बाबू सिंगला कस्बे के निकटवर्ती गाँव भोंडसी में स्थित प्राचीन दादी सती मंदिर में स्थापित प्रतिमा को खंडित किये जाने का मामला सामने आया है। जिसके खंडित होने पर बड़ा बवाल होने से बच गया है। गाँव के गणमान्य लोगों ने मामले की गंभीरता को देखकर संभाल लिया है। जिसके बवाल तल गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा सभी हालात जाने। पुलिस मामले पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं। विदित है कि भोंडसी में प्राचीन दादी सती माता का मंदिर है। जिसकी लोगों में गहरी आस्था है। भक्तजन मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। शनिवार को सुबह जब भक्त लोग मंदिर में पहुँचे तो वहाँ स्थापित प्रतिमा कई स्थानों से खंडित पड़ी हुई थी। भक्तों ने इसकी सूचना मंदिर कमेटी को दे दी। प्रतिमा खंडित होने की खबर गाँव में आग की तरह फैल गई। जिससे लोगों का हुजूम मंदिर पर एकत्रित हो गया। भीड़ के एकत्रित होने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुँच गया था। लोग उक्त मामले की तीखे शब्दों में आलोचना कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाँव के चौधरियों ने संयम बरता तथा बैठक करके जल्द ही दोषियों को पकड़ने की माँग की है। वहीं घटनास्थल पर पहुँचे करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा है कि प्रशासन पर उनको पूरा भरोसा है। जो जल्द ही दोषियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल करेगी। Post navigation अस्पताल रोड पर बने फुटपाथ पर अवैध कब्जे को एसडीएम साहब ने माना जायज सोहना में गोली कांड : बदमाश ने चलाई गोली, दुकानदार बाल बाल बचा…….. पुलिस ने किया मामला दर्ज